Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

कावड़ यात्रा से पहले कुबेरेश्वर धाम में भगदड़, दो की मौत, 10 से ज्यादा घायल, लापरवाही के आरोप

- 6 अगस्त को निकलने वाली कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

सीहोर। सीहोर की जीवनधारा सीवन नदी तट से कुबेरेश्वर धाम तक 6 अगस्त को निकलने वाली भव्य कावड़ यात्रा से पहले कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार को रुद्राक्ष वितरण के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। इसमें दो महिलाओं की दबने से मौत हो गई तो वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि सिविल सर्जन द्वारा घायलों को लेकर पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि घायलों में भी दो की हालत गंभीर है। हादसे के बाद कुबेरेश्वर धाम पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, तो वहीं अधिकारियों ने भी मैदान में मोर्चा संभाला। यहां पर प्रशासन का भीड़ प्रबंधन भी नहीं दिखा और प्रशासन पर भी लापरवाही के आरोप लगे। भीड़ इतनी बढ़ गई कि ठहरने और दर्शन की व्यवस्थाएं भी ध्वस्त नजर आई। प्रसादी का वितरण भी बंद करा दिया गया। बताया जा रहा है कि कुबेरेश्वर धाम में रूद्राक्ष वितरण चल रहा था, लेकिन अचानक से इसे बंद कर दिया गया। इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया और एकदम से भगदड़ मच गई।
अस्पताल में हुई मौत की पुष्टि, मृतकों की पहचान जारी-

हादसे के बाद तीन घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। दोनों की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। अभी तक मृत महिलाओं में एक महिला 56 वर्षीय जसवंती बहन (ओमनगर राजकोट, गुजरात) की पहचान हुई है। समाचार लिखे जाने तक दूसरी महिला की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस पुष्टि करने में जुटी हुई थीं। सीहोर से कुबेरेश्वर धाम तक 6 अगस्त को पंडित प्रदीप मिश्रा की उपस्थिति में भव्य कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। इस कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए दिल्ली, मुंबई, सूरत, कोलकाता, बेंगलुरु जैसे शहरों के साथ ही प्रदेशभर से लाखों श्रद्धालु सीहोर पहुंचे हैं। कुबेरेश्वर धाम पर भीड़ का आलम ऐसा रहा कि ठहरने, भंडारे और दर्शन की व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं। यात्रा को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने यहां पर अधिकारियों, कर्मचारियों सहित भारी पुलिस बल की तैनाती की है। एसडीएम सीहोर तन्मय वर्मा को व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रशासन ने सुरक्षा के लिए 400 पुलिसकर्मियों की तैनाती का दावा किया था, जिनमें 4 डीएसपी, 7 टीआई और 30 सब-इंस्पेक्टर शामिल थे। इसके बावजूद हादसे के समय भीड़ नियंत्रित नहीं हो सकी।
हादसे के बाद हाहाकार, लग रहे लापरवाही के आरोप-
हादसे के बाद श्रद्धालुओं में भारी निराशा देखी गई। लोग व्यवस्थाओं की कमी पर सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और आयोजन समिति के बीच समन्वय की कमी और समय पर व्यवस्था लागू न हो पाने के कारण यह दुर्घटना हुई। लोग प्रशासन एवं जिम्मेदारों पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं। घटना से एक दिन पहले अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह और एसडीएम तन्नय वर्मा ने कुबेरेश्वर धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। बावजूद इसके हादसे के समय ना तो पर्याप्त फोर्स थी और ना ही मेडिकल टीमें समय पर पहुंच सकीं।
पुलिस का दावा-भगदड़ नहीं मची, सिविल सर्जन बोले-घायल नहीं हुए-
एएसपी सुनीता रावत ने घटना को भगदड़ मानने से इनकार किया है, लेकिन उन्होंने यह स्वीकारा कि रुद्राक्ष वितरण रुकने के बाद धक्का-मुक्की में दो महिलाओं की मौत और तीन-चार महिलाओं के घायल होने की पुष्टि हुई है। इधर जिला चिकित्सालय में पदस्थ सिविल सर्जन डॉ. प्रवीर गुप्ता ने कहा कि जिला अस्पताल में दो महिलाओं की बॉडी आई है। घायलों की सूचना नहीं है। महिलाओं के शवों को मरचूरी में रखवा गया है। पुलिस उनकी शिनाख्त कर रही है।

बुधनी में कावड़ यात्रा के दौरान हादसा, 33 केवी हाईटेंशन लाइट की चपेट में आए , डीजे पर बैठे थे –
सावन माह के अंतिम सोमवार बुधनी नगर में डीजे के साथ निकाली जा रही कावड़ यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें डीजे के ऊपर चढ़कर बैठे दो युवक 33 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। घटना के बाद दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दूसरा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने डीजे को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है। घटना के बाद जांच में सामने आया कि आयोजन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई है। इसमें लापरवाही बरतने पर कई सवाल भी उठाए जा रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधनी नगर के वार्ड नंबर 10 बुधनी घाट से टीटीसी शिव मंदिर तक कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा था। आयोजन स्थानीय लोगों द्वारा रखा गया था, जिसमें सैकड़ों महिलाएं और पुरुष शमिल हुए थे। कावड़ यात्रा के दौरान डीजे की धुन पर लोग नाचते, गाते चल रहे थे। इसी दौरान डीजे के ऊपर बैठकर दो युवक अनूप चौरे पिता गरीबदास उम्र 25 साल निवासी इटारसी सोनासांवरी एवं मोहित साहू पिता प्रेमकिशोर साहू उम्र 22 साल निवासी बुधनी झंडा लहरा रहे थे। इस दौरान सेंट फ्रांसिस स्कूल के सामने सड़क के ऊपर से गुजर रही 33 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में दोनों युवक आ गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। तत्काल दोनों युवकों को अस्पताल लाया गया, जहां एक युवक अनूप चौरे पिता गरीबदास उम्र 25 निवासी इटारसी सोनासांवरी की हालत गंभीर होने पर उसे नगर के निजी अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई तो वहीं अन्य दूसरे युवक मोहित साहू पिता प्रेमकिशोर साहू की हालत स्थिर बताई गई है। घटना के बाद अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बुधनी थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि सावन सोमवार को नगर में निकाली जा रही कावड़ यात्रा के दौरान दो लोगों को करंट लगने की घटना सामने आई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है तो वहीं दूसरा युवक घायल है, जिसका ईलाज जारी है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button