Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

वोट चोरी के विरोध में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

सीहोर। जिला मुख्यालय पर कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुराजती के नेतृत्व में कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला। इसकी शुरुआत जिला कांग्रेस कार्यालय से हुई और टाउनहॉल स्थित भारत माता की प्रतिमा के समक्ष समापन किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा गगनभेदी नारे लगाते हुए वोट चोर गद्दी छोड़, चुनाव आयोग मुदार्बाद के नारे के साथ कैंडल मार्च निकाला। इस मौके पर राजीव गुजराती ने कहा कि भाजपा के वोट चोरी के विरोध में लोकतंत्र की रक्षा के लिए कैंडल मार्च निकाला जा रहा है। वोट चोरी के मामले में देशभर में कांग्रेसजनों द्वारा कैंडल मार्च निकालकर भाजपा व चुनाव आयोग का विरोध किया जा रहा है। श्री गुजराती ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशा-निर्देश पर देशभर में वोट चोर गद्दी छोड़ नारे के साथ कैंडल मार्च निकाला गया। जिस प्रकार देश के लोकतंत्र, संविधान और सांविधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, उसके लिए ताबड़तोड़ महंगाई व भ्रष्टाचार के बोझ तले दबे देश के नागरिकों को जागरूक होने की जरूरत है। राजीव गुजराती ने पार्टी के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं से देशहित में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने और केंद्र की भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए आगे आने को कहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के वोट चोरी के खुलासे के बाद भाजपा पूरी तरह बौखलाई हुई है। कांग्रेस किसी भी सूरत में देश के लोकतंत्र, संविधान व सांविधानिक संस्थाओं से किसी भी प्रकार से खिलवाड़ सहन नहीं कर सकती और इसके लिए कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ देश के लोगों के साथ खड़ी है। कैंडल मार्च में उपस्थित कांग्रेसजनों में प्रमुख रूप से हरपाल ठाकुर, निशांत वर्मा, विवेक राठौर, विष्णु प्रसाद राठौर, राममूर्ति शर्मा, प्रीतम दयाल चौरसिया, राजेन्द्र वर्मा, राजाराम बड़े भाई, रमेश गुप्ता, पवन राठौर, सुनील दुबे, हरीश आर्य, ओम बाबा राठौर, घनश्याम मीणा, जितेन्द्र सिंह सौभाखेड़ी, नरेन्द्र खंगराले, आसिफ अंसारी, घनश्याम जांगड़ा, घनश्याम यादव,कपिल गौर, घनश्याम जांगड़े हसीन कुरैशी, के.के.रिछारिया, तुलसी राजकुमार राठौर, भगत सिंह तोमर, तारा यादव, अजय रैयकवार, विनीत गोयल, हनीफ कुरैशी, तनिष्क त्यागी, मनीष मेवाड़ा, अंकुर ठाकुर, यश यादव, हरिओम सिसोदिया, विकास विश्वकर्मा, अक्षत सैंगर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button