सीहोर में मौसम का अनोखा मिजाज, अगस्त में ही छाया दिसंबर जैसा कोहरा

सीहोर। मानसूनी सीजन में आज रविवार को मौसम का अलग रूप देखने को मिला है। दरअसल, दिसंबर-जनवरी महीने में छाने वाला घना कोहरा अगस्त महीने में ही देखा गया। सुबह-सुबह जब लोग उठे तो शहर और आसपास के इलाके घने कोहरे की चादर में लिपटे हुए थे। हालत यह थी कि विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर तक रह गई थी, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।
अचानक बदले इस मौसम ने लोगों को हैरान कर दिया। शहर में चारों तरफ यही चर्चा है कि आखिर अगस्त के महीने में इतना घना कोहरा क्यों छाया है. लोग सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए पूछ रहे हैं, क्या अब बारिश का मौसम जा रहा है. कई लोग इसे प्रकृति का एक अजब खेल मान रहे हैं, क्योंकि इसी अगस्त में कभी तेज धूप तो कभी मूसलाधार बारिश ने लोगों को परेशान किया है।
नमी की मात्रा बढऩे से छाया कोहरा
कृषि कॉलेज स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर के अनुसार पिछले 24 घंटों में तापमान में अचानक आई गिरावट और आसमान में नमी की मात्रा बढऩे से कोहरा छाया है। उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान 34 से गिरकर 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से घटकर 21 डिग्री सेल्सियस हो गया है। इसके साथ ही बादलों की सघनता अधिक होने के कारण बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी है।
इधर बारिश का कोटा भी अभी अधूरा –
जिले में बीते 14 अगस्त सुबह 8 बजे तक 6.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केंद्र सीहोर में 3.2, मिलीमीटर, श्यामपुर में 0.8, आष्टा में 7.0, जावर में 3.3, इछावर में 14.0, भैरूंदा में 9.0, बुधनी में 12.0, रेहटी में 3.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में 1 जून से 14 अगस्त को प्रात: 8 बजे तक 680.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 786.6 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से 14 अगस्त 2025 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 684.0, मिलीमीटर, श्यामपुर में 664.9, आष्टा में 486.0, जावर में 406.7, इछावर में 678.3, भैरूंदा में 661.0, बुधनी में 987.0 तथा रेहटी में 874.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।