सीहोर में आज भारी बारिश का यलो अलर्ट, पिछले साल से कम हुई है वर्षा

सीहोर। मौसम विभाग ने आज जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, जिससे भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं कल यानी सोमवार को जिला ऑरेंज अलर्ट की श्रेणी में था, जिसके तहत आष्टा में अच्छी बारिश हुई थी। इधर मौसम विभाग ने अगस्त महीने के अंत में सूपर्ण जिले में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। मालूम हो कि गत वर्ष की तुलना में जिला अब तक की बारिश में पिछड़ गया है।
मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 1 जून से 18 अगस्त तक जिले में कुल 711.1 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। यह आंकड़ा पिछले साल की इसी अवधि में हुई 788.5 मिलीमीटर की औसत वर्षा से काफी कम है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है।
जिले में अब तक हुई बारिश
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 18 अगस्त तक सीहोर में 709.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि श्यामपुर 676.9 मिमी, आष्टा 524.0 मिमी, जावर 471.2 मिमी, इछावर 694.3 मिमी, भैरूंदा 705.0 मिमी, बुधनी 1001.0 मिमी और रेहटी में 906.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है।