Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीसीहोर

असरदार खबर… गांव-गांव पहुंचे राजस्व मंत्री, लगाई चौपाल, सुनी समस्याएं, दिए निर्देश

सीहोर। प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं सीहोर जिले की इछावर विधानसभा से विधायक करण सिंह वर्मा ने अपनी विधानसभा के तहत आने वाले सीहोर एवं इछावर तहसील के अनेक ग्रामों का दौरा कर जनसुनवाई आयोजित की। इस दौरान उन्होंने गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाई, उनकी समस्याओं को सुना एवं अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने उपस्थित सभी ग्रामवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है और सरकार हर नागरिक की समस्या को अपनी समस्या मानकर त्वरित निराकरण के लिए संकल्पित है। यहां बता दें कि सीहोर हलचल द्वारा खबर प्रकाशित की गई थी, जिसमें बताया गया था कि इछावर विधायक का कोई कार्यालय नहीं है। वे जनता की समस्याएं कार्यालय में नहीं सुन पाते हैं। इसके बाद राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का अपने विधानसभा क्षेत्र में दौरा कार्यक्रम तय किया गया और वे जनता के बीच पहुंचे, उनकी समस्याएं सुनीं एवं अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनता हमारी शक्ति, उनकी समस्याओं का समाधान हमारा धर्म-
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि जनता हमारी शक्ति है और उनकी समस्याओं का समाधान करना ही हमारे लिए सबसे बड़ा धर्म है। सरकार जनता के द्वार तक पहुंच रही है, ताकि किसी को कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। अब अधिकारी और सेवाएं खुद जनता तक पहुंचेंगी। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि वे अपनी समस्याओं को खुलकर रखें और किसी भी प्रकार की हिचक महसूस न करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर समस्या का समाधान निश्चित समय-सीमा में किया जाएगा। जनसुनवाई के दौरान ग्रामवासियों ने अपनी समस्याएं राजस्व मंत्री के समक्ष रखीं। इनमें मुख्य रूप से भूमि संबंधी विवाद, राजस्व अभिलेखों में गड़बड़ी, पेंशन, आवास, बिजली-पानी की सुविधा, सड़क निर्माण और शिक्षा से जुड़े मुद्दे प्रमुख थे। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने सभी ग्रामवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ग्रामवासियों को छोटे-छोटे कामों के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगवाए जाएं। प्रत्येक व्यक्ति को उसका हक़ समय पर मिले और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ग्रामवासियों से सीधा संवाद –
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने ग्रामवासियों से संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए सतत प्रयास कर रही है। हमारा सपना है कि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक सम्मानजनक जीवन जिए। विकास की किरणें अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। सरकार गांव, गरीब, किसान और मजदूर की सरकार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। आज सरकार योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। हमने प्रण लिया है कि किसी भी नागरिक की समस्या अनसुनी नहीं होगी। उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपना बिजली बिल एवं अन्य टैक्स समय पर जमा करें, ताकि सरकार की सभी योजनाओं का बेहतर संचालन किया जा सके। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन की योजनाएं तभी सफल होंगी, जब उनका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को जनता की सेवा में तत्पर रहना होगा। सरकार की नीतियां तभी सार्थक होंगी जब जनता उनमें विश्वास महसूस करे और उसका सीधा लाभ पाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पात्र नागरिकों को सरकार की पीएम आवास योजना, लाड़ली लक्ष्मी, पीएम किसान सम्मान निधि, मातृवंदना योजना, राशन कार्ड, पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। राजस्व मंत्री के दौरे की ग्रामवासियों ने सराहना की।
इन ग्रामों का किया दौरा –
राजस्व मंत्री ने ग्राम चितावलिया हेमा, चितावलिया लाखा, चितावलिया जाट, पचपिपलिया, मुस्करा, मोगराराम, नरसिंहखेड़ा, सिराड़ी, कुंडीखाल, लालियाखेड़ी, कोलूखेड़ी और रामगढ़ पहुंचकर जनसमस्याओं को सुना और त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा नेता गौरव सन्नी महाजन, पंकज गुप्ता, तुलसीराम पटेल, शंकर पटेल, जनपद सीईओ नमिता बघेल, रूषाली पोरस, नायब तहसीलदार अविनाश सोनानिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इधर कलेक्टर ने किया बड़ियाखेड़ी स्थित 5 एमएसएमई इकाइयों का निरीक्षण-
कलेक्टर बालागुरु के. ने सीहोर के बढ़ियाखेड़ी स्थित 5 एमएसएमई औद्योगिक ईकाइयों एवं ग्राम खोखरी स्थित दीपक फास्टनर्स ईकाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इन इकाइयों में चल रही उत्पादन प्रक्रिया एवं निर्मित उत्पादों की प्रक्रिया को समझा और इकाई प्रतिनिधियों से इकाई के कार्यों, श्रमिकों की जानकरी एवं उद्योग संचालन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने उद्योग संचालन में आ रही समस्याओं के संबंध में उद्योगपतियों से चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। बड़ियाखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एमएसएमई इकाइयों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बालागुरू के. ने विभिन्न उद्योगों का निरीक्षण किया एवं उद्योगपतियों से चर्चा की। उन्होंने मेसर्स जगदंबे पाइप एंटरप्राइजेज, मेसर्स उपाध्याय मसाला, मेसर्स युवन कॉर्पाेरेशन, मेसर्स भुवन इंडस्ट्रीज और मेसर्स ओम बचावर इंडस्ट्रीज (ओम थर्माकोल) का भ्रमण किया। खोखरी स्थित दीपक फास्टनर्स इकाई के निरीक्षण दौरान कलेक्टर को इकाई के संचालक कार्तिकेयन जयपाल ने इकाई की उत्पादन प्रक्रिया एवं निर्मित उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही इकाई द्वारा किए जाने वाले नवाचार आईटीआई में इकाई से संबंधित ट्रेड के प्रशिक्षण शुरू करने के संबंध में भी चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उद्योगपतियों के प्रयासों की सराहना की और गुणवत्ता तथा नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान जिला व्यापर एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अनुराग वर्मा एवं एमपीआईडीसी के प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्तिथ थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button