Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

किसानों की बद्दुओं मत लो ‘मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवजी’

- प्रदेश किसान कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान के नेतृत्व में शाहगंज में सौंपा ज्ञापन

सीहोर। किसानों की बद्दुओं मत लो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी, किसानों की बद्दुओं बहुत खराब होती है। किसानों ने यदि बद्दुआ दे दी तो आपको कुर्सी से हटना होगा और केन्द्र में बैठी मोदी सरकार को भी कुर्सी छोडऩा होगी।
यह बात शनिवार को शाहगंज पहुंचे किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने कही। किसानों की खाद व यूरिया की समस्या को लेकर शाहगंज पहुंचे श्री चौहान ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि किसान साथियों आपको पता है कि पूरे मप्र के अंदर खाद की कालाबाजारी बहुत जोरों से है। मैं आज शाहगंज में हूं मैं विधायक जी से मिलने उनके निवास पर आया था, लेकिन विधायक जी नहीं मिले। उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन दिया है और इस क्षेत्र के अंदर यहां से 25 किमी दूरी पर बक्तरा, डोबी गांव है। 500 रुपए में यूरिया मिल रहा है, 1700 रुपए में खाद की बोरी मिल रही है। दो महीने से पैसे लेकर घूम रहे खाद, यूरिया नहीं मिल रहा है, बाजार में भरपूर मात्रा में यूरिया मिल रहा है। निश्चित रूप से यह कालाबाजारी है, यह सत्ता की सहभागिता है, प्रशासन लिप्त है, मेरा आग्रह है कि मप्र के पर्ची वाले मुख्यमंत्री मोहन यादव से कि मुझे पता है कि आप पर्ची से मुख्यमंत्री बने हैं, इसीलिए आपको बड़ा कलेक्शन कर सेंट्रल भेजना पड़ता है, लेकिन मेरा आग्रह है कि किसानों को समय पर खाद-यूरिया दिलाइए, कालाबाजारी बंद कराइए, अन्यथा पूरे मप्र का किसान भोपाल में इक_ा हो रहा है और जब तक नहीं हटेगा जब तक आपको सत्ता से उखाड़ न फेंके। किसानों की बद्दुआ बहुत बुरी होती है। किसान बहुत मेहनत से अपनी फसल बोता है, बखरता है तब उत्पादन होता है, किसानों की बद्दुआ मप्र की सरकार को तहस नहस कर देगी और सेंट्रल में बैठी मोदी सरकार को भी धरती पर ला देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button