SEHORE NEWS : स्कूटी योजना ने दी मेधावी छात्रों को नई उड़ान

SEHORE NEWS : सीहोर। मध्यप्रदेश सरकार की स्कूटी वितरण योजना ने जिले के मेधावी विद्यार्थियों को नई ऊर्जा और गति दी है। 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 210 छात्र-छात्राओं के खातों में 2 करोड़ 31 लाख की राशि सीधे ट्रांसफर की गई है, जिससे वे अपनी पसंद की स्कूटी खरीद सकेंगे।
भोपाल में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रतीकात्मक रूप से स्कूटी की चाबियां भेंट कर इस पहल की शुरुआत की। साथ ही उन्होंने 20 लाख से अधिक बालिकाओं के लिए स्वच्छता और हाइजीन के मद में 61 करोड़ से ज्यादा की राशि भी जारी की।
शिक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता
स्थानीय स्तर पर जिला मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, विधायक सुदेश राय और नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने विद्यार्थियों को स्कूटी के स्वीकृति पत्र और चाबियां सौंपी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में चल रहे प्रयासों का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी मेधावी छात्र आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई न छोड़े।