Newsमध्य प्रदेशराजनीतिकविशेषसीहोर

सीहोर में सेवा पखवाड़ा: जगह-जगह चला स्वच्छता अभियान, हुआ पौधरोपण

- स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जिलेभर में अनेक स्थानों पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

सीहोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से सीहोर जिलेभर में सेवा पखवाड़ा की शुरूआत हुई। अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान जिलेभर में अनेक गतिविधियां संचालित की जाएंगी। सेवा पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर जिलेभर में स्वच्छता कार्यक्रम, पौधरोपण कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता रैली, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता सभा सहित अनेक गतिविधियां आयोजित की गईं। इस दौरान अनेक जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं नागरिकों ने झाडू लगाकर एवं पौधरोपण कर आमजन को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर जिले के सभी नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके साथ ही स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के शुभारंभ अवसर पर स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा अनेक स्थानों पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए गए।
सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आष्टा, भैरूंदा, रेहटी, बुधनी सहित सभी नगरीय निकायों के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा खेड़ापति कमल तालाब में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता मित्रों का सम्मान भी किया गया। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने के उद्देश्य से शिविर लगाकर दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया गया। अभियान के तहत अनेक स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए और नागरिकों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही अभियान के तहत अनेक विभागों द्वारा अनेक गतिविधियां आयोजित की गईं।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का हुआ शुभारंभ-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर विधायक सुदेश राय, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर तथा कलेक्टर बालागुरू के. ने जिला चिकित्सालय में “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार“ अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस अवसर पर धार जिले के भैंसोला में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। जिला चिकित्सालय के साथ ही जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में भी शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो सकारात्मक बदलाव दिखाई दे रहा है वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण ही संभव हुआ है। प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश और प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। अभियान के तहत महिलाओं एवं किशोरियों को स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़ी समस्याओं एवं गैर संचारी रोग जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुख कैंसर, स्तन एवं गर्भाशाय कैंसर, एनीमिया सिकलसेल रोग, टीबी, कुष्ठरोग आदि बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं की गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच, किशोरियों की एनीमिया स्क्रीनिंग एवं उपचार, उमंग क्लिनिक पर रेफर करना, बच्चों का टीकाकरण सहित अनेक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के पश्चात् मुख्य अतिथियों ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए पोषण स्टॉल का भी अवलोकन किया।
स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ-
विधायक सुदेश राय, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, कलेक्टर बालागुरू के. सहित अनेक जनप्रतिनिधियों तथा नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा नगर के हनुमान फाटक के पास झाड़ू लगाकर स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया और नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। कलेक्टर बालागुरू के. ने ग्राम लसूड़िया परिहार में आयोजित कार्यक्रम में सेवा पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित बच्चों और ग्रामवासियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि स्वच्छता को अपनाकर कई बीमारियों से बचा जा सकता है। हमें अपने घर, मोहल्ले और गांव को स्वच्छ रखना चाहिए। स्वच्छता के परिवेश से हमारे जीवन में सकरात्मक प्रभाव पड़ता है।
रेहटी में नगर पालिका द्वारा किया गया पौधरोपण-

प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रेहटी नगर परिषद द्वारा भी सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पौधरोपण हुआ तो वहीं नगर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा, सीएमओ आरके यादव सहित पार्षदगण, नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी, सफाई कर्मी मौजूद रहे। इस दौरान नगर परिषद द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई। नगर परिषद अमले द्वारा नगर के वार्डों में डोर-टू-डोर जाकर लोगों को बताया गया कि वे गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग-अलग रखें। इस दौरान लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में भी बताया गया। नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नगर में सेवा पखवाड़े का शुभारंभ हुआ है। 2 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया था और आज देश के कई शहर स्वच्छता के कीर्तिमान रच रहे हैं। रेहटी नगर को भी स्वच्छता में अव्वल बनाने के लिए हमारे द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सभी नगरवासियों से भी अपील है कि वे भी हमारी मुहिम में अपना सहयोग दें। इस दौरान नगर परिषद रेहटी द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से वृहद स्तर पर पौधरोपण भी किया गया।
विधायक रमाकांत भार्गव ने किए फल वितरित-
रेहटी में भाजपा सलकनपुर मंडल द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत पौधरोपण हुआ तो वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फलों का वितरण किया गया। बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता रामगोपाल टेलर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पौधरोपण हुआ तो वहीं झाड़ू भी लगाई गई।

रासेयो द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन-
शासकीय महाविद्यालय रेहटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक होने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत प्रथम दिवस इकाई के गोद ग्राम इटावा जदीद में स्वयंसेवकों के द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस आयोजन के माध्यम से गोद ग्राम के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ एवं स्वयंसेवक तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस सेवा पखवाड़ा अभियान का आयोजन विकसित भारत थीम, जिसमें चित्रकला, वाद-विवाद, निबंध, संगोष्ठी, रैली, पौधारोपण, रक्त परीक्षण, शिविर, स्वस्थ नारी सशक्त नारी आदि विषयों पर अभियान चलाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button