Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

पितृमोक्ष अमावस्या पर आंवलीघाट में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, तैयारियों में जुटा प्रशासन

- अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने किया नर्मदा तट आंवलीघाट का निरीक्षण

सीहोर। नवरात्रि से पहले 21 सितंबर को पड़ने वाली पितृमोक्ष अमावस्या पर इस बार आंवलीघाट में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावनाएं हैं। इसको लेकर प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है। दरअसल आंवलीघाट आने वाले ज्यादातर श्रद्धालु मालवा क्षेत्र से आते हैं। लगातार बारिश के चलते इस बार मालवा क्षेत्र में अभी तक फसलों की कटाई का कार्य शुरू नहीं हो सका है। ऐसे में संभावनाएं हैं कि इस बार मालवा क्षेत्र से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आंवलीघाट पहुंचेंगे। इसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और तैयारियों में जुटा हुआ है। आंवलीघाट में इस बार सबसे बड़ी चुनौती गाड़ियों की पार्किंग के लिए है, क्योंकि लगातार बारिश के कारण खेतों एवं पार्किंग स्थलों पर कीचड़ है। इधर पितृमोक्ष अमावस्या की तैयारियों को लेकर अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने आंवलीघाट पर होने वाले आयोजन की व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के स्नान और पूजा कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से संचालित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घाट पर लोगों के सुगमता से आवागमन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं तथा घाट पर आने वाले वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग, यातायात नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग, प्रकाश की व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, अस्थायी शौचालय, अस्थाई चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु स्नान करते समय गहरे पानी में न जाएं, इसके लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम दिनेश सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आंवलीघाट का विशेष महत्व, लगेगा भूतों का मेला-
आंवलीघाट नर्मदा तट का विशेष महत्व है, इसके कारण पितृमोक्ष अमावस्या पर यहां पर भूतों का मेला भी लगता है। इस दौरान लोग दूर-दूर से आते हैं एवं नर्मदा स्नान करते हैं। इस दौरान वे अपने देवी-देवताओं का आह्वान करते हैं उन्हें शरीर में बुलाते हैं। देवी-देवताओं के अस्त्र-शस्त्रों को भी नर्मदा में स्नान कराया जाता है, नए वस्त्र धारण कराए जाते हैं। यहां पर भूतों का मेला भी लगाया जाता है। अमावस्या से एक दिन पहले ही लोग यहां पर जुटने लगते हैं।
बारिश हुई तो सड़कों पर कराना पड़ेगी पार्किंग-
पितृमोक्ष अमावस्या पर आंवलीघाट आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यूं तो पार्किंग की व्यवस्थाएं गांजीद रोड, मरदानपुर रोड, आंवलीघाट मुख्य पार्किंग सहित अन्य स्थानों पर की गई है, लेकिन इस बार लगातार बारिश भी आ रही है। यदि अमावस्या पर बारिश हुई तो प्रशासन ने पार्किंग के लिए सड़कों के किनारे भी अतिरिक्त व्यवस्था की है, ताकि जरूरत पड़ने पर वाहनों को वहां पर पार्क कराया जा सके। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि एक लाख से अधिक लोग यहां पर पहुंचेंगे। इसके लिए राजस्व विभाग, पीडब्ल्यूडी, स्थानीय प्रशासन पिछले 8 दिनों से तैयारियों में जुटा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Kako gojiti kumare jeseni: triki Katero rastlino postaviti ob okno, da Zelo okusna večerja Hitro rdečenje paprike v nekaj dneh: Spretni vodovodarji so zapisali eno sestavino: kako zlahka in v Zakaj so se ljudje v srednjem veku Okusen in obilen hiter Zakaj morate jeseni posaditi Kje spoznati ljudi starejše od 30 let: preverjeni Vse je pripravljeno: Najboljši