बक्तरा पहुंचे सिने स्टार आशुतोष राणा, पूर्व मंत्री के परिवार से मिले

सीहोर। अपनी दमदार अदाकारी और सहज व्यक्तित्व के लिए मशहूर फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा शनिवार कोक मुंबई से सीधे सीहोर जिले के बक्तरा गांव पहुंचे। उनका यह दौरा किसी शूटिंग के लिए नहीं, बल्कि एक शोक संवेदना के लिए था। वे यहां मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल के निवास पर पहुंचे और उनके परिवारजनों से मुलाकात की।
दरअसल, कुछ दिन पहले ही पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल की माताजी का निधन हुआ है। आशुतोष राणा ने उनके घर पहुंचकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और परिवार के दुख में शामिल हुए। उन्होंने विशेष तौर पर पूर्व मंत्री के पिताजी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उन्हें ढांढस बंधाया।
बता दें आमतौर पर फिल्मी सितारों का गांव में आना किसी बड़े कार्यक्रम से ही जुड़ा होता है, लेकिन आशुतोष राणा का यह दौरा पूरी तरह से निजी और मानवीय था। उनकी यह सादगी और जमीनी जुड़ाव एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। उन्होंने बिना किसी तामझाम के एक आम इंसान की तरह परिवार से बातचीत की और कुछ समय बिताने के बाद वापस लौट गए।