टीआई दुबे के बेटे उत्कर्ष ने बढ़ाया मान, शूटिंग चैंपियनशिप में जीते सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल

सीहोर। मध्य प्रदेश पुलिस अधिकारी के बेटे ने अपने पिता का नाम रोशन किया है। आष्टा थाने में पदस्थ टीआई गिरीश दुबे के 17 वर्षीय बेटे उत्कर्ष दुबे ने भोपाल में आयोजित 12वीं वेस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने हुनर का लोहा मनवाया है।
यह चैंपियनशिप भोपाल स्थित मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी में आयोजित की गई थी, जिसमें उत्कर्ष ने शॉटगन इवेंट में हिस्सा लिया। बता दें पिछले एक साल से उत्कर्ष इसी अकादमी में शॉटगन की ट्रेनिंग ले रहे हैं। उनकी कड़ी मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि उन्होंने अपने पहले बड़े टूर्नामेंट में ही दो मेडल हासिल किए। उत्कर्ष की इस उपलब्धि से न सिर्फ उनके माता-पिता बल्कि पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है। टीआई गिरीश दुबे ने बताया कि उत्कर्ष का सपना है कि वह देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीते और देश का नाम रोशन करे। उत्कर्ष की यह सफलता दूसरे युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है, जो खेल की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं।