Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

स्वास्थ्य एवं रक्त परीक्षण शिविर के साथ सिकल सेल एनीमिया की दी जानकारी

- रासेयो स्थापना दिवस एवं सेवा पखवाड़ा के तहत रेहटी स्थित शासकीय महाविद्यालय में हो रही गतिविधियां

रेहटी। रासेयो के स्थापना दिवस एवं सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय रेहटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वास्थ्य एवं रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजलि गढ़वाल के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें स्वास्थ्य केंद्र रेहटी के मेडिकल ऑफिसर डॉ रामनाथ धूसिया, डॉ निशा यादव, करम सिंह बारेला, लैब टेक्नीशियन एवं सहयोगी स्टाफ सुनील चौहान तथा ओमिका उपस्थित रही। इनके द्वारा लगभग 40 विद्यार्थियों एवं स्टाफ का स्वास्थ्य एवं रक्त परीक्षण किया गया तथा मेडिकल ऑफिसर के द्वारा विद्यार्थियों को सिकल सेल एनीमिया की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान बताया गया कि शरीर में हम आयरन की कमी को कैसे पूरा कर सकते हैं। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत कुमार मालवी, डॉ दीपक रजने, राजाराम रावते एवं महाविद्यालय स्टाफ की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इससे पहले सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा महाविद्यालय परिसर से नगर पंचायत रेहटी के बाजार से होते हुए लोगों को जागरूक करने हेतु स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान राहगीरों को स्वच्छता के प्रति नारे लगाकर जागरुक किया गया। इसमें प्रकृति के दुश्मन तीन, पाऊच पन्नी पॉलिथीन… हम सबने यह ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है,,, जैसे नारों के साथ जागरुक करते हुए इसे दूर करने का आवाह्न किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत कुमार मालवी, डॉ दीपक रजने, डॉ मनमोहन द्विवेदी, अरुण सगवालिया, डॉ पूनम सोनी, डॉ अरविंद कुमार तथा स्वयंसेवक दुर्गा एक्के, नीलू धुर्वे, चैन सिंह बारेला, प्रियंका मेहरा, कल्पना सेन, दुर्गेश यादव उपस्थित रहे।
स्थापना दिवस पर हुआ आयोजन-

शासकीय महाविद्यालय रेहटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के 57वे स्थापना दिवस एवं सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत स्थानीय उद्योग के प्रति जागरूकता के तहत कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रेमनारायण शर्मा तथा स्थानीय लघु वनोपज के प्रबंधक सुरेश यादव का स्वागत एक पेड़ देकर किया गया। इनके द्वारा यह बताया कि देश के भविष्य युवा हैं, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की युवाओं को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका है। विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए राजाराम रावते ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का माध्यम है तथा पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्रों से अवगत कराया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत कुमार मालवी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की यात्रा से विद्यार्थियों को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपक रजने द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button