प्रशासन की अपील नजरअंदाज! नर्मदा नदी में तेज बहाव, डूबे तीन युवक, एक को बचाया, दो लापता

सीहोर। तवा बांध का गेट खुलने के कारण नर्मदा नदी में बढ़े तेज बहाव के बीच आज (रविवार) बुदनी नर्मदा घाट पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। पवित्र स्नान करने आए तीन युवक डूबने लगे, जिनमें से एक को तो बचा लिया गया, लेकिन दो युवक लापता हैं। घटना के बाद घाट पर अफरा तफरी का माहौल है, जबकि स्थानीय प्रशासन पहले ही नदी से दूरी बनाए रखने की अपील कर चुका था।
बुदनी थाना प्रभारी चैनसिंह रघुवंशी ने बताया कि ये तीनों युवक रायसेन जिले के दीवानगंज के निवासी थे। ये नर्मदा में स्नान करने के बाद प्रसिद्ध सलकनपुर विजयासन धाम के दर्शन के लिए जाने वाले थे। लापता युवकों की पहचान निलेश साहू पिता मनोज साहू उम्र 25 साल, निवासी दीवानगंज जिला राय, जबकि दूसरा योगेश साहू पिता मुकेश साहू, उम्र 20 साल निवासी दीवानगंज, जिला रायसेन शामिल हैं। बताया गया कि तेज बारिश के कारण तवा बांध का गेट एक दिन पहले ही खोल दिया गया था, जिससे नर्मदा नदी में पानी का बहाव बेहद खतरनाक स्तर पर था।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, मुश्किल हुई तलाश
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और गोताखोरों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फिलहाल बुदनी थाना पुलिस की निगरानी में लापता नीलेश साहू और अमन साहू की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नदी की तेज धारा और गहराई के कारण गोताखोरों को तलाश में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से भी रेस्क्यू मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।