खूनी खेल: दो साल के टॉर्चर का ‘खौफनाक बदला’…

सीहोर। जिले के बिलकिसगंज में मछली ठेकेदार अफरोज की हत्या का खौफनाक सच सामने आया है। इस खूनी को खेल को मृतक अफरोज की साली ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि अफरोज की हत्या उसकी साली सानिया ने अपने प्रेमी इब्राहिम खान के साथ मिलकर की थी और सबूत मिटाने के लिए शव को फार्म हाउस के पीछे गड्ढे में दफना दिया था। पुलिस ने पहले साली को गिरफ्तार किया और अब फरार चल रहे प्रेमी को भी दबोच लिया है।
एसडीओपी पूजा शर्मा और बिलकिसगंज थाना प्रभारी संदीप मीणा के अनुसार 32 वर्षीय ठेकेदार मो. अफरोज 14 सितंबर की रात अचानक लापता हो गया था, जिसके बाद उसके भाई ने गुमशुदगी दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को अफरोज की मोटरसाइकिल बड़झिरी के जंगल में खून के धब्बों के साथ मिली। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक युवक उसकी बाइक ले जाता दिखाए जिसकी पहचान भोपाल निवासी इब्राहिम खान के रूप में हुई। इब्राहिम की शादी उसी परिवार की छोटी पोती सानिया से तय थी, जबकि अफरोज बड़ी पोती साहिबा का पति था।
शादी में रुकावट बनी हत्या की वजह
पुलिस ने जब सख्ती से सानिया से पूछताछ की तो उसने सनसनीखेज खुलासा किया। सानिया ने बताया कि उसका जीजा अफरोज पिछले दो साल से उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा था। वह उसकी शादी इब्राहिम से होने का विरोध करता था और धमकी देता था कि अगर उसने किसी और से शादी की तो उसे खत्म कर देगा। इस लगातार टॉर्चर से तंग आकर सानिया ने प्रेमी इब्राहिम के साथ मिलकर अफरोज को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रच डाली।
बका से हमला और फिर गड्ढे में दफनाया
योजना के तहत 14 सितंबर की रात सानिया ने अफरोज को बड़झिरी के एक बंगले पर बुलाया। जैसे ही अफरोज बात करने में व्यस्त हुआ, पीछे छिपकर आए इब्राहिम ने बका से उसके सिर पर जानलेवा वार कर दिया। अफरोज के जमीन पर गिरते ही, गले पर दूसरा हमला किया गया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों हत्यारों ने सबूत मिटाने के इरादे से शव को बंगले के पीछे गड्ढा खोदकर दफना दिया और मोबाइल फोन फेंककर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
27 सितंबर को पकड़ा गया फरार प्रेमी
पुलिस ने पहले 19 सितंबर को साली सानिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा। हालांकि मुख्य आरोपी इब्राहिम खान फरार चल रहा था। पुलिस ने लगातार दबिश दी और आखिरकार 27 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर इब्राहिम को भोपाल के बीएचईएल के खंडहर क्वार्टर्स से गिरफ्तार कर लिया।