Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

फिल्मी दुनियां में बढ़ता सीहोर का जलवा…

सुमित शर्मा

कभी सपनों की दुनिया जैसे लगने वाली फिल्मी दुनिया में अब सीहोर जिले का भी दबदबा बढ़ने लगा है। छोटे से लेकर बड़े पर्दे पर सीहोर के कलाकार अपनी अदाकारी का लोहा भी बनवा रहे हैं। ऐसे ही सीहोर जिले से ताल्लुक रखने वाले एक और कलाकार अरहान पटेल उर्फ गिरजेश सवासिया की बड़े पर्दे पर एंट्री हुई है, जो महेश भट्ट की फिल्म ’तू मेरी पूरी कहानी’ के मुख्य कलाकार हैं। गत दिवस वे सीहोर आए तो उनका यहां पर भव्य स्वागत, सत्कार हुआ तो वहीं रैली निकालकर उन्हें लीसा टॉकीज तक ले जाया गया। अरहान पटेल ने बताया कि वे लीसा टॉकीज में फिल्में देखने आते थे और यहीं से उनका विचार भी फिल्मी दुनिया में जाने का बना। इसके अलावा सीहोर जिले की रेहटी तहसील के ग्राम इटारसी-सलकनपुर निवासी विक्रम मस्ताल शर्मा हनुमानजी भी छोटे एवं बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी का लोहा बनवा चुके हैं। विक्रम मस्ताल शर्मा ने रामायण, आंखें, सांईबाबा, पृथ्वीराज चौहान, हातिमताई, कोई तो होगा अपना, अलीफ लैला, गंगा मैया, रजिया सुल्तान, 21 सरोफरोश सारागढ़ी, 80-90 पूरे 100, शनिदेव, आश्रम थ्री, एयर होस्टेस जैसे धारावाहिकों में काम किया तो वहीं सस्पेंस, साक्षी, टॉप गियर जैसी फिल्मों में भी अदाकारी की। अब आगामी दिनों में उनकी होम प्रोडक्शन वाली फिल्म खनन भी आने वाली है। हालांकि अब वे फिल्मी दुनिया से राजनीति की दुनिया में आ गए हैं। इससे पहले उनके पिताजी विनोद शर्मा का भी फिल्मी दुनिया में खासा दखल था। बताया जाता है कि वर्ष 1967 में एक फिल्म बनी थी और उसके कलाकार भी सीहोर के थे। इनके अलावा सीहोर की लोकेशन पर शूट हुई फिल्म ’व्हॉट-ए-किस्मत में भी सीहोर की अदाकारा रिया चौधरी ने फिल्म में मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाया था, जिसे काफी सराहा भी गया। सीहोर से ताल्लुक रखने वाले सैययद शौकत अली, साजिद भाई बैटरी वाला, नदीम खान ने भी मुंबई फिल्मी दुनिया में सीहोेर का नाम रोशन किया है। पिछले दिनों अभिषेक बच्चन की फिल्म कालीधर लापता भी रिलीज हुई, जिसमें बबलू का किरदार निभाने वाले दैविक बाघेला का भी सीहोर से गहरा नाता है। बबलू सीहोर का भांजा है। बबलू की माताजी सीहोर की बेटी है। इतना ही नहीं सीहोर के कलाकारों के अलावा सीहोर की लोकेशन पर भी कई फिल्मों की शूटिंग हो रही है। सीहोर का नाम धार्मिक क्षेत्रों के साथ ही फिल्मी दुनिया में भी लगातार आगे बढ़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button