रोटरी क्लब का 4 अक्टूबर से दो दिवसीय निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन

सीहोर। मानवता के लिए कार्यरत रोटरी क्लब एवं इनर व्हील क्लब के संयुक्त तत्वाधान में 4 अक्टूबर शनिवार से दो दिवसीय निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर विशेष रूप से महिलाओं में स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की जांच पर केंद्रित होगा।
शिविर का आयोजन शहर के तहसील चौराहा के पास स्थित रोटरी भवन में किया जाएगा और इसमें 1000 से 5000 तक की जांचें निशुल्क की जाएंगी। रोटरी क्लब के अध्यक्ष मधुर विजयवर्गीय ने बताया कि शिविर का शुभारंभ आज सुबह 10 बजे प्रदेश के लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर और भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. अभिजीत देशमुख करेंगे।
स्तन कैंसर की शीघ्र पहचान पर जोर
क्लब अध्यक्ष विजयवर्गीय ने बताया कि शिविर में स्तन कैंसर की जांच शामिल है, क्योंकि 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं में इसका खतरा अधिक होता है। उन्होंने कहा कि कैंसर की शीघ्र पहचान से न केवल इलाज आसान होता है, बल्कि जान भी बचाई जा सकती है। शिविर में मैमोग्राफी जैसी प्रभावी तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे छोटी से छोटी गांठ या असामान्य संरचना का पता लगाया जा सके। शिविर की तैयारियों को लेकर क्लब की बैठक हुई, जिसमें अध्यक्ष मधुर विजयवर्गीय, इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष नेहा विजयवर्गीय, सचिव कपिल अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. कैलाश अग्रवाल, डॉ. एसआर गट्टानी, रघुनंदन निगोदिया, डॉ. आशुतोष शर्मा और डॉ. गौरव ताम्रकार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।