रेहटी तहसील में पीलिया का प्रकोप, बच्चों के साथ युवा भी हो रहे शिकार
- रेहटी तहसील मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में भी लगातार सामने आ रहे पीलिया के मरीज

रेहटी। तहसील मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में तेजी से पीलिया (ज्वाइनडिश) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसकी गिरफ्त में बच्चों के साथ ही युवा भी आ रहे हैं। इसके पीछे जो कारण सामने आए हैं उनमें दूषित पानी एवं फास्ट फूड का सेवन बताया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से रेहटी नगर में नलों से भी दूषित पानी आ रहा है। हालांकि नगर परिषद द्वारा दवाई का छिड़काव कराया गया है एवं पानी में गोलियां भी डलवाई गईं हैं, वहीं पानी की जांच के लिए सेंपल भेजे गए हैं। रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी नगर सहित आसपास के गांवों से पीलिया के कई मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें बच्चों के साथ कई युवा भी हैं।
इस समय रेहटी तहसील मुख्यालय सहित तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से पीलिया, सर्दी, जुकाम एवं बुखार के मरीज सामने आ रहे हैं। दरअसल लगातार बदलते मौसम के कारण तेजी से बीमारियां पैर पसार रही हैं। चिंताजनक बात यह है कि सबसे ज्यादा मरीज पीलिया के सामने आ रहे हैं और इनमें बच्चों के साथ ही युवा भी हैं। यह स्थिति दूषित पानी के सेवन के कारण बन रही है। इसके अलावा बाहर का खाना भी बीमारियां फैला रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि इस समय मौसम परिवर्तन हो रहा है। बारिश, गर्मी के साथ ही हल्की ठंडक भी मौसम में घुलने लगी है। सभी लोग ज्यादा से ज्यादा घर का ही शुद्ध खाना खाएं। इसके अलावा पानी का उपयोग भी शुद्ध करें।
रेहटी में घर-घर सामने आ रहे मरीज-
रेहटी नगर के ज्यादातर घरों में पीलिया के मरीज सामने आ रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा बच्चों की संख्या है। नगर के कई बार्ड तो ऐसे हैं, जहां पर एक-एक घर में तीन से चार मरीज पीलिया के मिल रहे हैं। नगर में लोगों के घरों में भी दूषित पानी आ रहा है। पीलिया का कारण भी यह दूषित जल ही सामने आ रहा है। लोगों ने पीलिया से पीड़ित अपने बच्चों को भोपाल, होशंगाबाद सहित अन्य शहरों में भर्ती भी कराया है। रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कई लोग पहुंच रहे हैं। वहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।
नगर परिषद की टीम जुटी-
रेहटी नगर परिषद के सीएमओ आरके यादव ने बताया कि नगर में घरों से दूषित पानी की शिकायत मिली है। इसके बाद नगर परिषद की टीम एवं स्वास्थ्य अमले ने घरों में जाकर स्थितियां देखी हैं तथा पानी में गोलियां भी डलवाई गईं हैं। नालियों में भी दवाओं का छिड़काव कराया गया है। इसके साथ ही पानी के सेंपल भी जांच के लिए भेजे जा रहे हैं, ताकि पानी की जांच हो सके और सही स्थिति स्पष्ट हो सके। नगर परिषद की टीम मुस्तैदी के साथ में जुटी हुई है।
घर का शुद्ध खाना खाएं एवं शुद्ध पानी पिएं-
रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अश्विनी दायमा ने बताया कि नगर सहित आसपास के क्षेत्र से कई मरीज अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे। उनकी जांच कराई गई, रिपोर्ट में कई बच्चों एवं युवाओं को ज्वाइनडिश आया है। उनका इलाज किया जा रहा है। लगातार ज्वाइनडिश सहित सर्दी, जुकाम एवं बुखार के मरीज आ रहे हैं। यह स्थितियां लगातार बदलते मौसम के कारण बनी है। इसके अलावा दूषित पानी एवं फास्ट फूड का सेवन भी इसका प्रमुख कारण है। सभी लोग अपने घरों का शुद्ध भोजन करें एवं शुद्ध पानी का ही उपयोग करें। कोशिश करें कि कहीं जा रहे हैं तो घर से ही पानी लेकर जाएं, ताकि बाहर के पानी से बच सकें। इसके अलावा फास्ट फूड एवं बाहर के खाने से भी बचें। सर्दी-जुकाम, बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। उन्होंने कहा कि पूरी ऐतिहायिक बरती जा रही है साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं कि वे सतर्क एवं स्वस्थ रहें। अपने परिवार का ध्यान रखें।