बस कंडक्टर का बंद घर में मिला शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की

सीहोर। भैरुंदा नगर में एक व्यक्ति का शव उसी के बंद घर में मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया ओर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
मामला नगर की गोपाल पटेल कॉलोनी का है, जहां बस कंडक्टर विनोद पिता रमेशचंद निवासी छापरी वर्तमान पता गोपाल पटेल कॉलोनी में उसी के घर में शव मिला। शव मिलने की जानकारी से आस पास में सनसनी फेल गई देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची, वहीं विनोद के पिता ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया, वहीं भैरूंदा पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार विनोद दो दिन बस पर कंडक्टरी करने नहीं पहुंचा था। उनके पिता विनोद को तलाशते हुए बस स्टैंड पर पहुंचे थे जहां उन्हें बताया कि दो दिन से बस पर नहीं गया था। फिर विनोद के पिता गोपाल पटेल कॉलोनी स्थित घर पहुंचे थे, जहां विनोद की डेड बॉडी देखी। उन्होंने इसकी जानकारी भैरूंदा पुलिस को दी।
एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया कि सोमवार की दोपहर को मृतक विनोद के पिता ने पुलिस को सूचना दी। घर में विनोद की डेड बॉडी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची मौका मुआयना किया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।