मंत्री के चरणों में झुके सीएमएचओ, आशीर्वाद का वीडियो वायरल, सरकारी पद पर सवाल

सीहोर। जब प्रशासनिक अधिकारी खुद नियमों का उल्लंघन करते हैं या पद की गरिमा के विपरीत व्यवहार करते हैं तो सवाल उठना लाजिमी है। सीहोर जिले से एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया हैए जहां जिले के स्वास्थ्य प्रमुख सरेआम मंच पर एक मंत्री के पैर छूते नजर आए।
सीहोर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. वजह है उनका एक वीडियो, जो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वाकया सोमवार को बिलकिसगंज ग्राम में आयोजित एक स्वास्थ्य शिविर के दौरान हुआ। शिविर में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक जैसे ही राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा मंच पर पहुंचे, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डॉ. डेहरिया ने सार्वजनिक रूप से उनके आगे झुककर पैर छू लिए और आशीर्वाद लिया। यह पूरा घटनाक्रम कई कैमरों में कैद हो गया और अब वायरल है।
सीएमएचओ का अनुचित व्यवहार
सोशल मीडिया पर लोग इस पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोग इसे अधिकारी की व्यक्तिगत श्रद्धा बता रहे हैं, वहीं अधिकतर लोग इसे सरकारी पद पर बैठे व्यक्ति के लिए अनुचित व्यवहार मान रहे हैं। एक सीएमएचओ का सरेआम मंच पर इस तरह झुकना प्रशासनिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है और यह सवाल उठा रहा है कि क्या एक लोक सेवक को सार्वजनिक मंच पर इस तरह का व्यवहार करना चाहिए। यह वीडियो भले ही कुछ लोगों के लिए व्यक्तिगत सम्मान का मामला हो, लेकिन एक जिम्मेदार सरकारी अधिकारी का सार्वजनिक मंच पर ऐसा व्यवहार पद की गरिमा और निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करता है।