ट्रैक्टरों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान, सौंपा ज्ञापन, कृषि मंत्री शिवराज पर उठाए सवाल

सीहोर। सोयाबीन फसल में भारी नुकसान के मुआवजे और लंबित फसल बीमा की मांग को लेकर सोमवार सीहोर में किसानों की एकजुटता दिखाई दी। किसान अधिकार ट्रैक्टर यात्रा के रूप में बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर के साथ अमलाहा से कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।
किसान नेता सोहन पटेल ने बताया कि शहरवासियों की सुविधा को देखते हुए ट्रैक्टरों का काफिला बस स्टैंड से सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचा और शहर के मुख्य मार्गों में प्रवेश नहीं किया, जिससे शहर में टै्रफिक जाम की स्थिति नहीं बनी।
करणी सेना प्रमुख ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर ने किसानों के दर्द को उठाते हुए देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरा। शेरपुर ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान पहले मुख्यमंत्री और अब देश के कृषि मंत्री बन गए हैं, लेकिन उनके गृह जिले के किसानों का भला अब तक नहीं हुआ है। शेरपुर ने शिवराज सिंह चौहान से सीधा सवाल किया कि यदि उन्होंने खेती की है तो उन्हें पता होगा कि किसानों को 11 हजार रुपये प्रति बीघा का नुकसान हो रहा है। किसानों ने बताया कि सोयाबीन की 80 प्रतिशत फसल नष्ट हो चुकी है और उन्हें जल्द से जल्द सही सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाए। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार उनके साथ नहीं खड़ी हुई तो वे विरोध करेंगे।