तकीपुर में वृद्ध महिला से बर्बरतापूर्वक मारपीट, गांव से भगाने की धमकी देने का आरोप

सीहोर। थाना कोतवाली अंतर्गत आने वाले ग्राम तकीपुर गांव के दबंगों पर एक वृद्ध महिला के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट करने और अब उसे गांव से भगाने की धमकियां देने का आरोप लगा है। पीडि़त परिवार डरा सहमा हुआ है और उन्हें आशंका है कि आरोपी कभी भी उन पर हमला कर सकते हैं। पीडि़त परिवार ने पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया है।
मुख्यालय के नजदीकी ग्राम तकीपुर में रहने वाली वृद्ध महिला लीलाबाई मालवीय के साथ गांव के राजमल परमार और उसके बेटों महेश परमार एवं कमलेश परमार ने लाठियों और डंडों से बेरहमी से मारपीट की। महिला के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान हैं। यह घटना 8 अक्टूबर की बताई जा रही है। महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है। पीडि़ता महिला लीलाबाई का आरोप है कि उसके मकान के समीप की जमीन पर आरोपी और उसके बेटे कब्जा करना चाहते हैं। इसी विवाद के चलते यह मारपीट की गई।
ठोस कार्रवाई का अभाव
पीडि़त महिला का आरोप है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस ने आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है, वे गांव में खुलेआम घूम रहे हैं और उसे यह धमकी दे रहे हैं कि वे उसे गांव से भगाकर रहेंगे। महिला ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है। इधर इस संबंध में थाना कोतवाली टीआई रविन्द्र यादव ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई थी और दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। टीआई यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि महिला को धमकी मिलने संबंधी कोई शिकायत अभी किसी ने नहीं की है।