Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

किसानों को खाद के बदले राख थमाने वालों पर एफआईआर दर्ज…

– वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई
सीहोर। केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र में किसानों को खाद के बदले राख थमाने वाले अवैध कारोबारियों पर कृषि विभाग के अधिकारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हो गई है। बता दें वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बीएस राज की शिकायत पर गोपालपुर थाने में पांच व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी और उर्वरक नियंत्रण आदेशों के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दर्ज एफआईआर के अनुसार वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बीएस राज को 10 अक्टूबर को सुबह निमोटा सरपंच वीरेंद्र सिंह से सूचना मिली कि ग्राम निमोटा और महागांव कदीम में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से जैविक खाद का व्यवसाय कर रहे हैं। टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सरपंच वीरेंद्र राजपूत के निवास पर तेजसिंह राजपूत (नालिया खेड़ा) राजगढ़ और अजय सिंह राजपूत (शमशाबाद, विदिशा) को उत्तम शक्ति पावडर की 80 बोरी (प्रत्येक 40 किग्रा) का अवैध व्यवसाय करते हुए पाया। यह उत्पाद कृषि एग्रो बायो केयर प्रा. लि. इंदौर द्वारा मार्केटेड बताया गया है। जांच के दौरान सरपंच ने बताया कि इसी उत्पाद की 210 बोरियां कृषक शालिगराम महागाँव कदीम के निजी गोदाम में भी भंडारित हैं। टीम ने दोनों स्थानों से कुल 290 बोरी उत्पाद जब्त कर सुपुर्दगी में दिया।
अधिकारियों ने पाया कि इस अवैध व्यवसाय में कैलाश सिंह राजपूत विदिशा और पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत निमोटा भी शामिल हैं, जिनके द्वारा 500 बोरी पावडर का विक्रय किया जा चुका है। एफआईआर में उल्लेख है कि आरोपी तेजसिंह और अजय सिंह जांच के दौरान मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी पांच आरोपियों और निर्माता कंपनी के प्रतिनिधियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button