नाथ के साथ सीएम हाउस पहुंचे दिग्विजय, शिवराज से हुई मुलाकात
भोपाल
डेढ़ माह से अधिक समय से सीएम शिवराज से मुलाकात के लिए समय मांग रहे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की आज मुख्यमंत्री से मुलाकात हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में 26 किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम शिवराज से अपनी बात रखी। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जांच पड़ताल के बाद ही सीएम निवास में प्रतिनिधिमंडल को प्रवेश मिला। इसके बाद दिग्विजय और कमलनाथ सीधे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। बताया गया कि सीएम से मुलाकात के दौरान इन नेताओं की टेम और सुठालिया सिंचाई परियोजना को लेकर बातचीत हुई।
दिग्विजय सिंह श्यामला हिल्स स्थित अपने बंगले से विदिशा, राजगढ़, गुना और भोपाल जिले के प्रतिनिधि मंडल के साथ सीएम हाउस जाने के पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पहुंचे और वहां से सीएम निवास के लिए रवाना हुए। दिग्विजय सिंह का आरोप है कि दोनों सिंचाई परियोजनाओं से इन चारों जिलों के कुछ गांव और खेत की जमीन डूब में आ रही है लेकिन उसका सर्वे सही ढंग से नहीं हो रहा है और मुआवजा भी सामान्य से कम दर पर दिया जा रहा है जिससे प्रभावित लोगों में रोष है।
विवेक तन्खा ने कसा तंज- वक्त सबका बदलता है
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने का समय मांगा था. सीएम के समय नहीं देने पर शिवराज सिंह को घेरने के लिए लगातार बयानबाजी की जा रही है. राज्यसभा सांसद व वकील विवेक तन्खा ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज को घेरा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हुई एफआईआर पर आपत्ति जताई है. ट्वीट पर लिखा कि एक वर्तमान मुख्यमंत्री अगर पूर्व मुख्यमंत्री को मिलने का समय देने से पहले धारा 188 और 353 आईपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आमंत्रित करती है तो यह सही नहीं है. यह वह शिवराज सिंह जी नहीं हैं, जिन्हें मैं जानता था.
वह दिन भूल गए शिवराज सिंह चौहान
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- शिवराज सिंह चौहान वह दिन भूल गए, जब वह सांसद थे और उनका एक्सीडेंट हुआ था. उस समय मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हुआ करते थे, जिन्होंने शिवराज सिंह की मदद के लिए हवाई जहाज से लेकर अन्य व्यवस्थाएं तक की थी. पर अब शर्म की बात है कि मदद करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री को शिवराज सिंह चौहान मिलने का समय तक नहीं दे रहे हैं, शिवराज सिंह जी यह न भूलें कि सबके एक जैसे दिन नहीं होते हैं, वक्त सभी का बदलता है, सबकी जिंदगी में एक दिन पूर्व होना लिखा ही है.
FIR के बाद मिलने का दिया समय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को मिलने के लिए 23 जनवरी का समय दिया है. इस बीच दिग्विजय सिंह के ऊपर मुकदमा भी दर्ज किया गया, राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने इसको लेकर भी आपत्ति जताई और लिखा है कि आखिरकार जब मुलाकात का समय मिल गया तो फिर मामला क्यों दर्ज किया गया.