खाद वितरण केंद्र में घुसा रेता से भरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर, सोसाइटी का केबिन, 5 बाइक क्षतिग्रस्त

सीहारे। भेरुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिदगाँव मौजी में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाते हुए उसे सीधे रोड किनारे स्थित खाद वितरण सोसायटी (दुकान) के केबिन में घुसा दिया। हादसे में ट्रॉली पलटने से न केवल सोसायटी का केबिन क्षतिग्रस्त हुआ, बल्कि उसके नीचे दबकर करीब 5 से 6 मोटर साइकिलें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
पुलिस के अनुसार 18 नवंबर सुहब करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि छिदगांव मौजी में एक नीले रंग के सोनालिका ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए रोड किनारे स्थित खाद सोसायटी के कमरे में टक्कर मार दी है, जिससे रोड पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही भेरुंदा पुलिस स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने देखा कि रेत से भरी ट्रॉली पलटी हुई थी, जिससे सोसायटी का केबिन और मोटर साइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं थीं। पुलिस ने तत्काल मौके से ट्रैक्टर-ट्रॉली और रेत को हटवाकर आवागमन को सुचारु रूप से बहाल किया।

चालक गिरफ्तार, नशे में होने की आशंका
मौके पर मौजूद सोसायटी प्रभारी अशोक मीना की रिपोर्ट पर पुलिस ने नीले रंग के ट्रैक्टर के चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल से ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर लिया और आरोपी चालक शुभम पिता देवलाल गौंड़ निवासी ग्राम आम्बाकदीम को हिरासत में ले लिया। आरोपी शुभम नशे की हालत में प्रतीत हो रहा था, जिसके चलते पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले में धारा 185 एमवी एक्ट का इजाफा किया गया है। पुलिस ने ट्रॉली में भरी रेत की रॉयल्टी और अन्य कानूनी कार्यवाही के संबंध में खनिज विभाग को पत्राचार किया है।

ग्रामीणों ने उठाई स्पीड ब्रेकर की मांग
हादसे के बाद मौके पर एकत्रित हुए ग्रामीणजनों ने गांव में स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग रखी, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों। ग्रामीणों की मांग पर मौके पर उपस्थित तहसीलदार भेरुंदा ने संबंधित विभाग को इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है।


