प्रेरणादायक पहल: एनसीसी दिवस के जांबाज कैडेट्स ने रक्तदान कर बचाई जान

सीहोर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंसए चंद्रशेखर आजाद शासकीय अग्रणी महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने इस वर्ष एनसीसी दिवस को मानवता की सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण पेश करते हुए मनाया। कॉलेज के चार जांबाज कैडेट्स ने भोपाल के एक गंभीर मरीज के लिए तत्काल चार यूनिट रक्तदान कर न केवल अपनी सजगता का परिचय दिया, बल्कि समाज सेवा की एक जीती-जागती मिसाल भी कायम की।
दरअसल भोपाल स्थित चिरायु चिकित्सालय में आरोन गुना निवासी राजेंद्र शर्मा की ओपन हार्ट सर्जरी होनी थी, जिसके लिए उन्हें तत्काल चार यूनिट रक्त की आकस्मिक आवश्यकता थी। उनके पुत्र सुरेंद्र शर्मा ने सहायता के लिए तुरंत चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय सीहोर के एनसीसी अधिकारी से संपर्क किया। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सतीश शर्मा के एक आह्वान पर कैडेट्स ने तुरंत अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।



चार कैडेट्स, चार यूनिट रक्त
लेफ्टिनेंट सतीश शर्मा के निर्देश पर चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय के चार एनसीसी कैडेट्स आर्यन वर्मा, विकास परमार, अजय वर्मा और महात्मा गांधी महाविद्यालय के एनसीसी केयरटेकर अरविंद वर्मा तुरंत चिरायु अस्पताल पहुंचे, इन चारों ने चार यूनिट रक्तदान किया। कैडेट आर्यन वर्मा ने बताया कि रक्तदान कर वे बहुत सुखद अनुभव कर रहे हैं। कैडेट विकास परमार ने कहा कि उनके महाविद्यालय की एनसीसी इकाई की यह परंपरा रही है कि सभी कैडेट ज़रूरतमंदों के लिए रक्तदान और समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उन्हें यह प्रेरणा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रोहिताश कुमार शर्मा और पूर्व एनसीसी अधिकारी डॉ. उदय डोलस से मिलती रहती है। एनसीसी केयरटेकर अरविंद वर्मा ने इस दिन को सौभाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि आज एनसीसी दिवस है और यह हमारा सौभाग्य है कि आज ही के दिन हमें रक्तदान करने का अवसर मिला।
परिजनों ने व्यक्त किया आभार
मरीज के परिजन सुरेंद्र शर्मा ने इस सहायता के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रोहितश्व कुमार शर्मा, लेफ्टिनेंट सतीश शर्मा और पूरी एनसीसी इकाई का आभार जताया। उन्होंने कहा आज तक एनसीसी की समाज के प्रति समर्पण की कहानियां सुनी थीं, आज प्रत्यक्ष देख भी लिया। एनसीसी कैडेट्स ने वाकई समाज सेवा और संवेदनशीलता की जीती जागती मशाल कायम की है।



