एमपी में निर्वाचन कार्य तेज: 80 प्रतिशत गणना पत्रकों का डिजिटलाइजेशन पूरा, सीहोर ने 92.05 प्रतिशत के साथ मारी बाजी

सीहोर। प्रदेश सहित जिले में गणना पत्रकों के डिजिटलाइजेशन का कार्य तेज गति से जारी है। बुधवार तक 4 करोड़ 39 लाख से अधिक गणना पत्रकों का डिजिटलाइजेशन पूरा हो चुका है, जो कुल कार्य का लगभग 80 प्रतिशत है।
इस महत्वपूर्ण कार्य में सीहोर जिले ने अपनी अग्रणी भूमिका साबित की है। सीहोर ने एसआईआर का कार्य तेजी से करते हुए 92.05 प्रतिशत गणना पत्रकों के डिजिटलाइजेशन का कार्य पूर्ण कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने सीहोर जिले के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की है। सीहोर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बालागुरू के. ने भी जिले में कार्यरत सभी बीएलओ और संबंधित अधिकारियों को इस सफलता के लिए सराहा है।
7 जिलों ने पार किया 90 प्रतिशत का लक्ष्य
बताया जा रहा है कि पूरे प्रदेश में 7 जिलों ने 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इन जिलों की सूची इस प्रकार अशोकनगर 96 प्रतिशत, बैतूल 93 प्रतिशत, सीहोर 92.5 प्रतिशत, सीधी 90.6 प्रतिशत, शाजापुर 90.5 प्रतिशत, नीमच 90.14 प्रशित, मंदसौर 90.1 प्रतिशत शामिल हैं। इन 7 जिलों के अलावा प्रदेश के 45 जिलों में भी 73 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है।



