लाखों की फीस, दागदार कैंपस: 3 साल में 7 बड़े विवादों से गूंजा ‘वीआईटी’

सीहोर। खुद को देश का एक बड़ा शैक्षणिक ब्रांड बताने वाला कोठरी स्थित वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वीआईटी यूनिवर्सिटी पिछले तीन सालों से लगातार विवादों के घेरे में है। 7 से 10 लाख रुपए तक की भारी-भरकम फीस वसूलने वाले इस संस्थान के परिसर में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि आए दिन छात्रों का गुस्सा फूट रहा है। हाल ही में 26 नवंबर को छात्रों ने बुनियादी सुविधाओं की कमी और दूषित पानी के कारण कैंपस में आगजनी कर दी।
आगजनी की घटना के बाद 5 थानों का पुलिस बल को तैनात करना पड़ा, जबकि नाराज छात्र अपने घरों को लौट गए। छात्रों का आरोप है कि दूषित पानी के कारण कई छात्र पीलिया पीडि़त होकर अस्पताल में भर्ती हुए हैं, लेकिन प्रबंधन सिर्फ फीस बढ़ाने पर ध्यान देता है, सुविधाओं पर नहीं।
7 बड़े विवाद, जिसने वीआईटी को बनाया विवादित कैंपस
1. हनुमान चालीसा पाठ पर जुर्माना (8 जुलाई 2022)
हॉस्टल में कुछ छात्रों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिस पर प्रबंधन ने इसे नियमों का उल्लंघन बताते हुए सात छात्रों पर 5-5 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया था। तत्कालीन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान और कलेक्टर की जांच के बाद यह मामला शांत हुआ था।
2. छात्र ने हॉस्टल में लगाई फांसी (17 अगस्त 2022)
बिहार के छात्र नैतिक आनंद (20) ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना का कारण आज तक अज्ञात है, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की थी।
3. जेब में हाथ डालकर घूमना और मारपीट (20 फरवरी 2023)
छात्र सुबोध खान हॉस्टल में जेब में हाथ डालकर घूम रहा था, जो थर्ड ईयर के कुछ छात्रों को नागवार गुजरा। इसे लेकर हुई बहस जल्द ही मारपीट में बदल गई, जिसमें चार छात्रों पर केस दर्ज किया गया।
4. पानी की कमी पर 2000 छात्रों का प्रदर्शन (25 मई 2024)
भारी फीस के बावजूद पीने के पानी की कमी से नाराज 2000 से अधिक छात्र रात 12 बजे कैंपस में इक_ा हो गए। छात्रों ने तोडफ़ोड़ और प्रोफेसर की गाड़ी तक को नुकसान पहुंचाया। हंगामा शांत करने के लिए यूनिवर्सिटी को अगले ही दिन परीक्षा टालकर ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करना पड़ा था।
5. रजिस्ट्रार द्वारा गार्ड को पीटना (14 अक्टूबर 2024)
तत्कालीन रजिस्ट्रार देवाशीष अधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात गार्ड राम अवतार वर्मा को वॉकी-टॉकी चार्जिंग के लिए जाने पर भडक़ गए और गेट पर पड़े डंडे से गार्ड की पिटाई कर दी। इस मामले में गार्ड ने थाने में केस दर्ज कराया था।
6. छात्राओं का नहाते हुए वीडियो (5 नवंबर 2024)
यह सबसे गंभीर घटना थी, जिसने वीआईटी को देशभर में कलंकित किया। हॉस्टल में छात्राओं का नहाते हुए वीडियो सामने आया, जिसके बाद प्रबंधन ने 74 छात्र-ात्राओं को सस्पेंड कर दिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शिकायत पर राज्यपाल ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी।
7. एबीवीपी और गाड्र्स में भिड़ंत (7 नवंबर 2024)
छात्राओं के वीडियो मामले में निलंबित छात्रों की बहाली की मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता विरोध करने पहुंचे। तीन दिन की चेतावनी के बाद भी निलंबन वापस न होने परए नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं और सुरक्षा गार्डों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें पांच लोग घायल हुए और दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया गया।
सवाल प्रबंधन पर
सीहोर का वीआईटी अब एक शिक्षण संस्थान से ज्यादा विवादों का केंद्र बनता जा रहा है। लाखों रुपए फीस लेने के बावजूद दूषित पानी, गुणवत्ताहीन भोजन के गंभीर आरोपों पर अब प्रबंधन को जवाब देना होगा कि आखिर एक ‘ब्रांडेड’ यूनिवर्सिटी में छात्रों की सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं से समझौता क्यों किया जा रहा है।



