‘कॉलेज चलो अभियान’ के जरिए विद्यार्थियों को दिखाया भविष्य का रास्ता

सीहोर। शासकीय महाविद्यालय रेहटी द्वारा विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘कॉलेज चलो अभियान’ के अंतर्गत विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभियान समिति ने 18 दिसंबर को नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों का दौरा कर कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया और भविष्य की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
अभियान समिति के सदस्यों ने शासकीय सांदीपनी विद्यालय रेहटी और पीएमश्री कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेहटी का भ्रमण किया। इस दौरान टीम ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया। नोडल अधिकारी डॉ. मनमोहन द्विवेदी और प्रभारी सौम्या राजपूत ने विद्यार्थियों को बताया कि स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के बाद कॉलेज में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है और किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। साथ ही महाविद्यालय में संचालित विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों की जानकारी साझा की गई।
आधुनिक सुविधाओं पर चर्चा
विद्यार्थियों को शासकीय महाविद्यालय रेहटी में उपलब्ध संसाधनों के बारे में बताते हुए टीम ने कहा कि अब विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। महाविद्यालय में स्मार्ट क्लास और सुसज्जित प्रयोगशालाएं। ई.लाइब्रेरी की सुविधा। राष्ट्रीय सेवा योजना और खेल कूद की बेहतर व्यवस्था। शासन द्वारा विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
‘आओ जानें महाविद्यालय’ के लिए आमंत्रण समिति ने विद्यार्थियों के मन से कॉलेज के प्रति झिझक दूर करने के लिए आओ जानें महाविद्यालय पहल के तहत सभी छात्र छात्राओं को कॉलेज परिसर का भ्रमण करने के लिए आमंत्रित किया। इससे विद्यार्थी स्वयं कॉलेज जाकर वहां की सुविधाओं और वातावरण को देख सकेंगे।
ये रहे उपस्थित
जागरूकता अभियान में नोडल अधिकारी डॉ. मनमोहन द्विवेदी, प्रभारी सौम्या राजपूत, सदस्य डॉ. ज्योति विश्वकर्मा, राजाराम रावते, अरुण सगवालिया एवं राजेश अहिरवार सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।



