Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सर्व हिंदू समाज ने दी चेतावनी, दोषियों पर 48 घंटे में हो एक्शन, वरना प्रदेशव्यापी होगा आंदोलन

सडक़ों पर पुलिस बल तैनात

सीहोर। रविवार रात आष्टा के अलीपुर क्षेत्र में हुई हिंसक झड़प और पथराव की घटना के बाद अब आक्रोश की लहर पूरे शहर में फैल गई है। सोमवार को सर्व हिंदू समाज ने एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया। समाज के प्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए दो टूक शब्दों में 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
सोमवार को बड़ी संख्या में एकत्रित हुए सर्व हिंदू समाज के लोगों ने प्रशासन को बताया कि हरदा से लौट रहे शांतिप्रिय लोगों पर जिस तरह से योजनाबद्ध तरीके से पथराव किया गया और गाडिय़ां फोड़ी गईं, वह निंदनीय है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि 48 घंटों के भीतर हमलावरों की पहचान कर उन पर कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई (बुलडोजर एक्शन व गिरफ्तारी) नहीं की गई तो यह आंदोलन केवल आष्टा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे पूरे प्रदेश स्तर पर ले जाया जाएगा।
छावनी में तब्दील अलीपुर
रविवार की रात घटना के तुरंत बाद पुलिस व प्रशासन एक्शन में आया। कलेक्टर बालागुरू के. और एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने खुद कमान संभाल रखी है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भोपाल और देवास से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है। संवेदनशील इलाकों और प्रमुख चौराहों पर वज्र वाहनों की तैनाती की गई है।
सीसीटीवी फुटेज से खुलेंगे राज
एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात दंगाइयों के खिलाफ बलवा और तोडफ़ोड़ की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस की एक विशेष टीम सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण कर रही है ताकि हर एक पत्थरबाज की पहचान कर उसे सलाखों के पीछे भेजा जा सके।
प्रशासन की अपील, अफवाहों पर न दें ध्यान
शहर में तनावपूर्ण शांति के बीच पुलिस और प्रशासन लगातार गश्त कर रहा है। लोगों से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया पर चल रही किसी भी भ्रामक जानकारी पर यकीन न करें और शांति बनाए रखने में सहयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button