सेंट मार्टिन स्कूल विवाद: फोटो की असलियत आई सामने, डीईओ ने किया स्पष्ट, तिलक और कलावा पर कोई रोक नहीं
सीहोर। मुख्यालय के नजदीकी ग्राम जताखेड़ा स्थित सेंट मार्टिन स्कूल के छात्रों का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फोटो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस फोटो को लेकर फैली भ्रांतियों पर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने बताया कि मामले की जांच और स्कूल प्रबंधन से चर्चा के बाद यह साफ हो गया है कि इस फोटो का तिलक या कलावा हटाने से कोई संबंध नहीं है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री तोमर ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल प्रबंधन के अनुसार सोशल मीडिया पर प्रसारित फोटो लगभग तीन माह पुरानी है। यह फोटो उस समय ली गई थी जब स्कूल में आयोजित किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए छात्र अपनी ड्रेस बदल रहे थे। प्रबंधन का कहना है कि इसी दौरान किसी ने यह फोटो खींच ली, जिसे अब गलत संदर्भ में प्रचारित किया जा रहा है।
तिलक-कलावा पर कोई पाबंदी नहीं
स्कूल प्रबंधन ने प्रशासन को स्पष्ट किया है कि विद्यालय परिसर में कलावा पहनने या तिलक लगाने पर किसी भी प्रकार की पाबंदी नहीं है। छात्र अपनी धार्मिक मान्यताओं का पालन करने के लिए स्वतंत्र हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने यह भी बताया कि विभाग ने इस संबंध में स्कूल के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के पालकों से भी फीडबैक लिया है। किसी भी पक्ष ने ऐसी किसी घटना या पाबंदी की पुष्टि नहीं की है।
भ्रामक खबरों से बचने की अपील
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर फोटो के साथ किए जा रहे दावे निराधार हैं। जांच में स्कूल का पक्ष और पालकों के बयान संतोषजनक पाए गए हैं। शिक्षा विभाग ने आम जन से अपील की है कि बिना तथ्यों की जांच किए सोशल मीडिया पर प्रसारित भ्रामक सूचनाओं पर विश्वास न करें।



