Newsआष्टाइछावरजावरधर्मनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

चमत्कार नहीं भक्ति पर विश्वास करो, तभी ईश्वर के दर्शन होंगे: पं. त्रिवेदी

सीहोर। जहां चमत्कार है, वहां पर भक्ति नहीं, आप जब भक्ति पर विश्वास करते है तो आपका जीवन सफल होता है और सच्ची श्रद्धा के बल पर ही भगवान के दर्शन होते है। सच्ची भक्ति आंतरिक आस्था और विश्वास पर आधारित होती है, न कि बाहरी चमत्कारों या भौतिक साक्ष्यों पर। इसका निहितार्थ यह है कि जब कोई व्यक्ति भक्ति के लिए चमत्कार की तलाश करता है तो उसका ध्यान ईश्वर या आराध्य के प्रति समर्पण से हटकर अलौकिक घटनाओं को देखने या अनुभव करने पर केंद्रित हो जाता है।
उक्त विचार शहर के छावनी स्थित कुईया गार्डन में जारी तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा के अंतिम दिवस आचार्य पंडित संजय कृष्ण त्रिवेदी ने कहे। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ कर्म और भक्ति कर ही भगवान के कृपा प्राप्त हो सकते है। इसलिए उसकी कृपा और उसकी दया के लिए कर्म और भक्ति का मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। नानी बाई का मायरा कथा के माध्यम से भगवान ने मनुष्य को विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य नहीं खोने की शिक्षा दी हैं क्योंकि आज कलयुग में मनुष्य की सहन शक्ति खत्म होती जाती हैं। लोग छोटे से दुख और बात पर अपने जीवन को समाप्त करने को तैयार हो जाते हैं। जिस प्रकार भक्त नरसी ने सैकड़ों दुखो को सहन करने के बावजूद भी अपना धैर्य नहीं खोया और स्वयं भगवान ने धरती पर आकर नानी बाई के यहां करोड़ों का मायरा भरा। कथा के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने धर्मलाभ उठाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button