मंत्री विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस में आक्रोश, पुतला फूंकने की थी तैयारी, पुलिस ने छीना

सीहोर। इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से हुई मौतों और सैकड़ों लोगों के बीमार होने की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रखा है, लेकिन इस संवेदनशील मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा कथित तौर पर दी गई अभद्र टिप्पणी ने अब राजनीतिक आग सुलगा दी है। इस बयान के विरोध में रेहटी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन करने की तैयारी की। हालांकि वे दहन नहीं कर सके, उससे पहले ही पुलिस ने पुतला छीन लिया। बाद में कांग्रेस ने जमकर नारेबाजी की।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि एक तरफ इंदौर में दूषित जल के कारण 15 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और कई परिवारों के चिराग बुझ गए हैं, वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार मंत्री सहानुभूति दिखाने के बजाय अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह न केवल मृतकों का अपमान है, बल्कि उन पीड़ित परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है जो आज भी अस्पतालों के बाहर अपनों की सलामती की दुआ कर रहे हैं।
पुतला फूंकने की थी तैयारी –
प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस और ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बस स्टैंड क्षेत्र में सरकार और मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का कहना था कि जनता ने जिन्हें अपनी रक्षा के लिए चुना है, वही आज जनता की मौतों पर असंवेदनशील बने हुए हैं। नारेबाजी के बाद आक्रोशित कार्यकर्ता मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन करने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने उनसे पुतला छीन लिया।
कांग्रेस की मांग, मंत्री मांगे माफी
कांग्रेसियों ने मांग की है कि मंत्री को अपने इस बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने भागीरथपुरा की स्थिति को सुधारने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने में ढिलाई बरती तो कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी।
प्रदर्शन में ये रहे मौजूद –
विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रपाल पटेल, सदस्य कमलेश पटेल, राजकुमार पटेल, दुष्यंत मालवीय, अमित पटेल, कपिल चौहान, मेहताब सिंह चौहान, बसंत मालवीय, मंगल सिंह ठाकुर, विष्णु ठाकुर, प्रेम गुप्ता, दीपक चौहान, राहुल कीर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



