News

पुणे से दिल्ली जा रहे एनसीसी कैडेट्स का सीहोर में स्वागत, देशभक्ति के गीतों और नुक्कड़ नाटक से दिया संदेश

ब्रिगेडियर सचिन गावली के नेतृत्व में 83 किमी का सफर तय कर पहुंचा दल, पूर्व सैनिकों और कैडेट्स ने किया अभिनंदन

सीहोर। महाराष्ट्र निदेशालय पुणे से दिल्ली तक आयोजित एनसीसी साइकिल अभियान का सीहोर शहर पहुंचने पर शहरवासियों और एनसीसी परिवार ने भव्य स्वागत किया। ब्रिगेडियर सचिन गावली के नेतृत्व में निकला यह दल देवास से सीहोर तक लगभग 83 किलोमीटर की दूरी तय कर यहां पहुंचा। अभियान दल में महाराष्ट्र के 12 जांबाज एनसीसी कैडेट्स शामिल हैं, जो साइकिल के माध्यम से एकता और अनुशासन का संदेश लेकर दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं।
साइकिल अभियान को आष्टा तक 10 एमपी बटालियन एनसीसी उज्जैन द्वारा एस्कॉर्ट किया गया, जिसके बाद आष्टा से भोपाल तक की कमान 1 एमपी नेवल यूनिट एनसीसी भोपाल ने संभाली। सीहोर के होटल में आयोजित स्वागत समारोह में 1 एमपी नेवल यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर आयुष डोडानी, एएनओ और पीआई स्टाफ मौजूद रहे। इस दौरान 125 एनसीसी कैडेट्स और 20 पूर्व सैनिकों ने पूरे जोश के साथ दल का उत्साहवर्धन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
स्वागत समारोह के दौरान अभियान दल ने ऑडियो-वीडियो प्रस्तुति और एक प्रभावी नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया, जिसमें सामाजिक संदेश दिए गए। वहीं सीहोर के स्थानीय सांस्कृतिक समूह द्वारा आकर्षक कथक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर स्मृति चिन्हों का आदान-प्रदान किया गया और वरिष्ठतम पूर्व सैनिक का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम के बाद कुछ कैडेट्स को सुप्रसिद्ध श्री चिंतामण गणेश मंदिर के दर्शन भी कराए गए।
सुबह 8.15 बजे भोपाल के लिए हुए रवाना
सीहोर में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार 03 जनवरी को सुबह 8.15 बजे 1 एमपी नेवल यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर आयुष डोडानी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर भोपाल के लिए रवाना किया।
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में शासकीय सुभाष स्कूल के फस्र्ट ऑफिसर राजेश्वर तिवारी, अमित गांधी, एक्सीलेंस स्कूल के दिनेश मेवाड़ा, सविता ठाकुर, भानु शर्मा, संजय और पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष हुकम सिंह रलयावना, संजय कुलकर्णी, हरि नारायण, अनिल कुमार वर्मा, रामगोपाल आर्य सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button