Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

शहर के इतिहास में पहली बार काइट कार्निवल

आसमान पर ड्रैगन, थ्रीडी और लाइटिंग पतंगों के साथ लाइव बैंड और गरबा की मचेगी

सीहोर। शहर के इतिहास में पहली बार महानगर की तर्ज पर रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब और रेडक्रास सोसाइटी के संयुक्त प्रयासों से शहर के चर्च ग्राउंड के समाने स्थित होटल डी मानक बाग पर एक दिवसीय काइट कार्निवल का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में डैगन, थ्रीडी और लाइटिंग पतंगों के साथ लाइव बैंड और गरबा की धूम मचेगी। उक्त महोत्सव का आयोजन रविवार चार बजे किया जाएगा।
इस संबंध में रोटरी क्लब के अध्यक्ष मधुर विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाला यह एक दिवसीय काईट कार्निवलÓ शहर के इतिहास में पहली बार पतंगबाजी का अनुभव लेकर आ रहा है। यह आयोजन न केवल मनोरंजन का साधन बनेगा, बल्कि शहर की सांस्कृतिक पहचान में एक स्वर्णिम अध्याय भी जोड़ेगा, जहाँ लाइव डीजे की गूँज के साथ उत्सव का उत्साह चरम पर होगा। गार्डन पर करीब 60 से अधिक स्टाल लगाए गए है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आन लाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा थी, इसमें करीब 700 से अधिक पंजीयन कराए गए है। परम्पराओं के मध्य एक पारिवारिक महोत्सव  है। आज के डिजिटल युग में, जहां नई पीढ़ी मोबाइल और स्क्रीन की दुनिया में सिमट कर रह गई है, यह महोत्सव बच्चों को खुले आसमान के नीचे पारंपरिक भारतीय खेलों से जोड़ने का एक प्रयास है। माहौल को उत्सवमय बनाने के लिए केवल पतंगबाजी ही नहीं, बल्कि लाइव बैंड की प्रस्तुति, गरबा की पारंपरिक धुनें और ढोल-नगाड़ों की थाप भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
मकर संक्राति के पहले हर साल किया जाएगा
रविवार को मकर संक्रांति के अवसर पर होटल डी मानक बाग में काइट कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित होगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अध्यक्ष मधुर विजयवर्गीय ने बताया कि इसमें अब तक 25 सौ से अधिक लोगों की बुकिंग हो चुकी है, जिसमें लगभग 700 परिवार शामिल होंगे। इस काइट कार्निवल में भारतीय परंपराओं को ध्यान में रखते हुए मकर संक्रांति को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, जिसमें पतंग प्रतियोगिता, भांगड़ा डांस, म्यूजिक, फन गेम्स एवं विविध फूड स्टॉल्स की आकर्षक व्यवस्था रहेगी। यह आयोजन हर वर्ष आयोजित किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह पूर्णत: पारिवारिक कार्यक्रम है, इसलिए केवल परिवार सहित आने पर ही प्रवेश दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button