Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीसीटीवी और मुखबिर के जाल में फंसे झपटमार, 4 गिरफ्तार

सीहोर। राहजनी और झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह का भैरुंदा पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक बाल अपचारी सहित चार आरोपियों को दबोच लिया है। इनके पास से लूटी गई चांदी की चेन, पर्स, नगद राशि और वारदात में इस्तेमाल की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
बता दें कि ग्राम धोलपुर निवासी नीलेश राठौर के साथ अज्ञात बदमाशों ने सरेराह झपटमारी कर उनकी चांदी की चेन, पर्स और 12 हजार रुपए लूट लिए थे। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने विशेष टीम बनाई। टीम ने जब घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें संदिग्ध युवकों की हरकतें कैद मिलीं। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को घेराबंदी कर धर दबोचा।
पुराने अपराधी हैं आरोपी
पुलिस ने इस मामले में अरमान खान, आहद खान, मोहम्मद अरशद उर्फ मुविन और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। पूछताछ में सामने आया कि गिरोह ने न सिर्फ लूट की, बल्कि लूटा हुआ माल आपस में खपाने की भी तैयारी कर ली थी। आरोपियों का पिछला रिकॉर्ड भी दागदार है, इन पर पहले से ही चोरी और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं, जिसके चलते पुलिस अब इन पर कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी कर रही है। इस पूरी कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत और एसडीओपी रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घनश्याम दांगी और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button