Newsआष्टाइछावरजावरमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीसीहोर

गरीबी शिक्षा के आड़े नहीं आएगी, हर बच्चे को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा: शिवराज सिंह चौहान

शाहगंज में शासकीय सांदीपनी स्कूल के नए भवन का लोकार्पण, मेधावी छात्रों को मिलेगा प्रेम सुंदर सम्मान

सीहोर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को जिले के शाहगंज में शासकीय सांदीपनी स्कूल के नवनिर्मित भवन का भव्य लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का मुख्य ध्येय यही है कि देश का कोई भी बच्चा आर्थिक तंगी या गरीबी के कारण अच्छी शिक्षा से वंचित न रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने बच्चों को अपनी आंतरिक शक्तियों को पहचानने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा हर बच्चे के भीतर अनंत चेतना और अपार शक्ति का भंडार है, जो अपनी ऊर्जा का सही इस्तेमाल मेहनत और लगन के साथ करते हैं, वे दुनिया में चमत्कार कर सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को गायत्री मंत्र का सरल अर्थ समझाते हुए एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने का मंत्र भी दिया।
सरकारी योजनाओं से संवर रहा भविष्य
मंत्री श्री चौहान ने प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में श्मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना सफलतापूर्वक चल रही है, जिससे होनहार छात्रों की उच्च शिक्षा का खर्च सरकार उठा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण, पथ विक्रेताओं को पीएम स्वनिधि और गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के लिए भी निरंतर कार्य कर रही है।

बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वालों को मिलेगा प्रेम सुंदर सम्मान
शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए केंद्रीय मंत्री ने घोषणा की कि उनके संसदीय क्षेत्र में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रेम सुंदर सम्मान से नवाजा जाएगा। इसके तहत मेधावी छात्रों को सम्मान निधि नकद राशि भी दी जाएगी, जो उनके भविष्य की पढ़ाई में मददगार साबित होगी।
शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम का लक्ष्य
सांदीपनी स्कूल के पिछले अच्छे परिणामों की तारीफ करते हुए श्री चौहान ने प्राचार्य और शिक्षकों से आह्वान किया कि अब नए भवन और बेहतर सुविधाओं के साथ स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत लाने का प्रयास करें। समारोह में बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, जनजातीय वित्त विकास निगम की अध्यक्ष निर्मला बारेला, रघुनाथ भाटी, रवि मालवीय सहित कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Почему прощение Что делать, если лампа разбилась Как научиться чувствовать