WHO ने डिटेल में बताया- कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से किन लोगों को है मौत का खतरा
नई दिल्ली
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने का सिलसिला दुनिया भर में जारी है। भारत में यह कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में पहुंच चुका है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के टॉप ऑफिसर ने कहा है कि भले ही डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन कम गंभीर हो लेकिन यह अभी भी खतरनाक वायरस है।
कोविड-19 पर WHO की टेक्निकल लीड मारिया वैन केरखोव ने कहा, "जो लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं, उनमें बीमारी का पूरा स्पेक्ट्रम है। वो गंभीर रूप से बीमारी हो सकते हैं और मौत भी हो सकती है। उम्रदराज लोगों और जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है, उनमें ओमिक्रॉन गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि लोग अभी भी ओमिक्रॉन के चलते अस्पताल में भर्ती हैं और संक्रमण के कारण मर भी रहे हैं।
क्या सभी लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हो जाएंगे?
सटीक डेटा के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि यह डेल्टा से कम गंभीर है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यह हल्का है। यह पूछे जाने पर कि क्या सभी लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हो जाएंगे, उन्होंने कहा, "ओमिक्रॉन सर्कुलेशन के मामले में डेल्टा से आगे निकल रहा है। यह लोगों को बहुत आसानी से संक्रमित करता है। इसका मतलब यह नहीं है कि सभी लोग को ओमिक्रॉन से संक्रमित हो जाएंगे।"