बिज़नेस

एअर इंडिया की घर वापसी 27 जनवरी को टाटा ग्रुप को सौंप दी जाएगी

   नई दिल्ली
एअर इंडिया (Air India) की घर वापसी का वक्त आ गया है. कर्ज में डूबी एअर इंडिया को महज दो दिन के बाद यानी 27 जनवरी को टाटा ग्रुप को सौंप दी जाएगी. इस डील की बाकी बची हुईं औपचारिकताएं अगले चंद दिनों में पूरी हो जाएंगी.

दरअसल, एअर इंडिया के कर्मचारियों को एक मेल करते कंपनी के डायरेक्टर (फाइनेंस) विनोद हेजमादी ने कहा है कि आज बैलेंस शीट बंद कर दी जाएगी, ताकि टाटा इसकी समीक्षा कर सके. अब अगर कोई बदलाव होगी तो उसे बुधवार 26 जनवरी को किया जा सकता है.

अक्टूबर में हुई थी डील

बता दें, एअर इंडिया की बोली टाटा ग्रुप ने पिछले साल 8 अक्टूबर को जीत ली थी. जिसके बाद से Talace Private Limited को एअर इंडिया सौंपने की तैयारी चल रही थी, यह टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी है. यह डील 18,000 करोड़ रुपये में हुई थी. इसके बाद 25 अक्तूबर 21 को केंद्र ने इस सौदे के लिए शेयर खरीद समझौते (एसपीए) पर हस्ताक्षर किए थे.

टाटा ग्रुप को Air India का मालिकाना हक मिलने के बाद नए मालिक को इससे जुड़े नाम और लोगो को अभी 5 साल तक संभाल कर रखना होगा. Air India के साथ Tata Sons को उसकी सब्सिडियरी Air India Express का भी मालिकाना हक मिलेगा. Air India  Express सस्ती हवाई सेवाएं देती हैं.

Tata Sons के पास अब 3 एयरलाइंस

वहीं एअर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी AI-SATS में सरकार की पूरी हिस्सेदारी टाटा संस को ट्रांसफर होगी. एअर इंडिया की मालिक बनने के बाद अब Tata Sons के पास 3 एयरलाइंस हो गईं. समूह के पास पहले से Vistara और AirAisa में हिस्सेदारी है. इसी के साथ टाटा संस की एविएशन सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है.

सरकार के मुताबिक 31 अगस्त 2021 तक एअर इंडिया पर कुल कर्ज 61,562 करोड़ रुपये का था. टाटा ने भुगतान कर 15,300 करोड़ रुपये का कर्ज उतार दिया है. टाटा द्वारा इस कर्ज के उतारने के बाद अब एअर इंडिया पर कुल 46,262 करोड़ रुपये का कर्ज बचा है.

एअर इंडिया का इतिहास

गौरतलब है कि एअर इंडिया को सबसे पहले जेआरडी टाटा ने 1932 में टाटा एयरलाइंस के नाम से लॉन्च किया था. 1946 में इसका नाम बदल कर एअर इंडिया कर दिया गया. उसके बाद साल 1954 में सरकार ने टाटा से एअर इंडिया को खरीदकर उसका राष्ट्रीकरण कर दिया. सभी कंपनियों को मिलाकर दो कंपनियां बनाई गईं, घरेलू सेवा के लिए इंडियन एयरलाइन्स, और विदेश के लिए एअर इंडिया. आजादी के वक्त देश में कुल 9 छोटी-बड़ी विमानन कंपनियां थीं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button