आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर एसपी का नवाचार, नहीं भटकना पड़ रहा है द्वार-द्वार

ई-जनसुनवाई के माध्यम से षिकायतकर्ता को अपने संबंधित थाने में बैठकर ही ऑनलाइन सुन रहे हैं एसपी-एएसपी, सभी थानों से ऑनलाइन जुड़कर करते हैं ई-जनसुनवाई

सीहोर। सीहोर पुलिस अपराधों की धरपकड़ के लिए जिस तेजी से अभियान चला रही है, जिस तेजी से अपराधियों पर षिकंजा कसा जा रहा है। अब उसी तेजी से सीहोर पुलिस कई नवाचारों के लिए भी तत्परता दिखा रही है। इन्हीं नवाचारों में से एक नवाचार है पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी का ई-जनसुनवाई। ई-जनसुनवाई के माध्यम से पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय में बैठकर ही जिलेभर के थानों में आने वाले लोगों की शिकायतें सुनकर उन्हें इधर-उधर भटकने की परेशानी से बचा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव सहित जिले के अन्य अधिकारी थानों के प्रभारियों एवं संबंधितों के साथ प्रत्येक मंगलवार को ई-जनसुनवाई पर शिकायत सुनते हैं। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी उसी समय शिकायतकर्ता से ऑनलाइन बात भी करते हैं और उसकी षिकायत का पूरा निराकरण करके संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देश देते हैं। इस बार भी उन्होंने मंगलवार को कई लोगों की शिकायतों का तुरंत निराकरण करवाया।
ताकि न हो शिकायतकर्ता परेशान-
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी का कहना है कि कई लोग सिर्फ शिकायत करने के लिए जिले के कौने-कौने से, दूर-दूर से जिला मुख्यालय आते हैं। ऐसे में उनका धन एवं समय भी बर्बाद होता है, लेकिन अब वे अपने संबंधित थाने में ही शिकायत दे देते हैं और फिर मंगलवार के दिन उस शिकायत पर ऑनलाइन अपनी बात कह सकते हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने बताया कि शिकायत के लिए व्हाट्सअप नंबर 7587635918 जारी किया गया है। इसी तरह मेल ejansunvai.spsehore@mppolice.gov.in पर भी अपनी शिकायत भेज सकते हैं। एक अन्य माध्यम बारकोड भी है। इस तरह से कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत भेज सकता है।
जमीन से जुड़े हुए आते हैं ज्यादा मामले-
पुलिस के पास आने वाली  शिकायत तों में ज्यादातर मामले जमीन-जायदाद से जुड़े हुए आते हैं। मंगलवार को भी ज्यादातर थानों से जो शिकायतें आईं उनमें राजस्व से जुड़े मामले ही अधिक रहे हैं। इसके अलावा युवतियों के घर से भाग जाने, गुम होने के मामलों पर भी शिकायतें सुनी गईं। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने मंगलवार को सबसे पहले दोराहा पुलिस से बात की। यहां पर शिकायतकर्ता लखन राठौर से भी उन्होंने पुलिस की कार्रवाई का फीडबैक लिया। लखन राठौर की शिकायत पैसों के लेन-देन से संबंधित थी। इसी तरह जावर थाने में भी सूदखोरी को लेकर शिकायत थी। बुधनी थाने की शिकायत जमीन से संबंधित थी। इस पर पुलिस अधीक्षक ने आपसी समझौते के आधार पर मामले को सुनने का आष्वासन दिया। इसी तरह रेहटी थाने में भी एक महिला ने उसकी जमीन हड़पने की शिकायत की थी।
इछावर पुलिस थाना प्रभारी की तारीफ-
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने ई-जनसुनवाई के दौरान बेहतर प्रबंधन को लेकर इछावर थाना प्रभारी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अगली ई-जनसुनवाई में सभी थाना में इछावर जैसी व्यवस्थाएं रहें, ताकि एक साथ पुलिस एवं शिकायतकर्ता दोनों स्क्रीन पर दिखे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button