नक्सलियों ने झारखंड में उड़ाया रेलवे ट्रैक, कई ट्रैनों का बदला रूट
धनबाद
झारखंड में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को ब्लास्ट करके उड़ा दिया, जिसके चलते कई ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ है। नक्सलियों ने झारखंड के गिरिडीह के करीब रेलवे ट्रैक को बम ब्लास्ट से उड़ा दिया। रिपोर्ट के अनुसार ट्रैक को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर कई ट्रेनों का संचालन इस रूट पर फिलहाल के लिए रोक दिया गया है।
नक्सलियों ने झारखंड में उड़ाया रेलवे ट्रैक, संचालन बाधित
ब्लास्ट क बाद नक्सली ट्रैक पर क पर्चा छोड़कर गए हैं। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रात में पेट्रोलिंग के दौरान चिचाकी के स्टेशन मास्टर को इस बात की सूचना दी गई है कि रात को 12.30 बजे धनबाद डिविजन स्थित करमाबाद-चिचाकी रेलवे स्टेशन के बीच ब्लास्ट हुआ। जिसके बाद हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग पर स्थित गोमो-गया रेलखंड पर सभी ट्रेनों के संचालन को रोक दिया गया। जिसके चलते धनबाद-डेहरी ऑन एक्सप्रेस (13305) 27 को रद्द कर दिया गया है।
इन ट्रेनों का रूट बदला
12307, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, झाझा-पटना-डीडीयू होकर जाएगी
12321 हावड़ा झाझा-पटना-डीयू होकर जागी।
12312 कालका हावड़ा एक्सप्रेस अब गया-पटना-झाझा होकर जाएगी
12322 हावड़ा एक्सप्रेस गया-पटना झाझा होकर जाएगी
22824 राजधानी एक्सप्रेस डीडीयू-पटना-झाझा होकर जाएगी
12816 पुरी एक्सप्रेस हजारीबाग टाइन-बरकाकाना होकर जाएगी
12826 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस कोडरमा-हजारीबाग टाइन-बरकाकाना होकर जाएगी
ट्रैक क्षतिग्रस्त होने की वजह से कई ट्रेनों को रोका भी गया है। जिसमे मुख्य रूप से घनबाद-पटना एक्सप्रे (13329), हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस पारसनाथ (18624), रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पारसनाथ (18609) शामिल हैं। इन सभी ट्रेनों को रात तकरीबन 12.30 बजे रोक दिया गया।