कांग्रेस के ही 5 सांसदों ने राहुल के पंजाब दौरे का किया बायकॉट, सिद्धू और चन्नी ने किया शक्ति प्रदर्शन
नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा गुरुवार को यूपी में रहेंगे और कई संगठनात्मक बैठकें करेंगे। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज चुनावी प्रदेश के दौरे पर हैं। अमित शाह ने मथुरा में मतदाता संवाद किया। इसके बाद भाजपा पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक भी की। बैठक को लेकर जिले के अधिकारियों ने दिल्ली से आए सुरक्षा अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की है। इसके बाद गृह मंत्री आरएसएस और भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पंजाब दौरे पर होंगे। दूसरी तरफ, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने बुधवार को कहा कि वह गुरुवार को पणजी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पिछले हफ्ते भाजपा द्वारा उन्हें पणजी निर्वाचन क्षेत्र से टिकट देने से इनकार करने के बाद उन्होंने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
राहुल गांधी के पंजाब दौरे का कांग्रेस के 5 सांसदों ने किया बायकॉट
राहुल गांधी के पंजाब के दौरे में भी कांग्रेस बंटी हुई नजर आई। कांग्रेस के ही 5 सांसदों ने राहुल गांधी के दौरे का बायकॉट किया। इनमें मनीष तिवारी, रवनीत बिट्टू, जसबीर डिम्पा, मोहम्मद सिद्दीकी और परनीक कौर शामिल हैं। परनीत कौर सूबे के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़कर पंजाब लोक कांग्रेस के नाम से नई पार्टी का गठन किया है और भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं।