News

Amazon Gifting Days में अपने अपनों को सस्ते में दे गिफ्ट

अगर आप भी अपने करीबियों को इस क्रिसमस और न्यू-इयर गिफ्ट देने का मन बना रहे हैं तो Amazon Gifting Days आपके लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है। दरअसल इस सेल में ग्राहक महज 99 रुपये की शुरुआती कीमत में स्मार्टफोन एक्सेसरीज खरीद सकते हैं। अगर आप भी कोई स्मार्टफोन एक्सेसरी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इस सेल में 99 रुपये में मिलने वाली एक्सेसरीज के बारे में बताने जा रहे हैं।

एक्सेसरीज़ गिफ्टिंग डेज़ सेल में शीर्ष ब्रांड जैसे OnePlus, Apple, boAt, Realme, Zebronics और बहुत कुछ शामिल हैं। बिक्री पावर बैंक, हेडसेट, केस और कवर, केबल और चार्जर, स्क्रीन प्रोटेक्टर, और बहुत कुछ सहित श्रेणियों में भी लागू है। सेल डिस्काउंट के अलावा, Amazon OneCard पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रहा है।

अगर आपके स्मार्टफोन के चार्जर का वायर टैंगल हो जाता है तो जाहिर सी बात है कि कुछ समय बाद इसमें दिक्कत आने लगेगी क्योंकि टैंगल होने की वजह से वायर धीरे-धीरे टूटने लगता है। हालांकि वायर को प्रोटेक्शन देने के लिए केबल प्रोटेक्टर मार्केट में अवेलेबल है। इस सेल में आप इसे महज 99 रुपये में खरीद सकते हैं जिससे आपके स्मार्टफोन के चार्जर का वायर सालों साल तक बिना किसी दिक्कत के चलता है। अमेजन पर आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं।

अगर आप एडवेंचर पर जाने के शौक़ीन हैं और आपको अपने स्मार्टफोन की फ़िक्र रहती है तो आज हम आपको एक ऐसी एक्सेसरी के बारे में बताने जा रहे हैं जो ना सिर्फ आपके स्मार्टफोन को सुरक्षित रखेगी बल्कि इसे वाटरप्रूफ भी बनाएगी। दरअसल ये एक पाउच होता है जो लॉक हो जाता है जिसकी वजह से इसके अंदर पानी नहीं जाता है। अगर आपको बारिश में जाना पड़ता है या फिर आप ट्रेकिंग पर हैं तो ये पाउच आपके लिए बेहद मददगार साबित होगा और स्मार्टफोन को बचाने का काम करेगा। इसकी भी कीमत महज 99 रुपये है। वैसे इसकी असल कीमत तकरीबन 200 रुपये से लेकर 400 रुपये के बीच होती है हालांकि इस सेल में आप इसे ऑफर में प्राप्त कर सकते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Získat tipy a triky pro zlepšení vašeho života! Zde najdete užitečné rady pro vaření, přírodní léčení a zahradničení. Buďte inspirativní a objevte nové způsoby, jak využít svůj čas a zdroje efektivněji. S našimi články se naučíte, jak si užívat život plněji a s radostí! Tři hrášky Jen Deště nebyly zbytečné, jahody hnijí: Bohové jedí bez rýže: Večeře na jedné pánvi Tajemství přípravy Užitečné tipy pro vaši zahradu a kuchyni: Objevte nové recepty, lifestylové triky a rady pro údržbu zahrady. Vše, co potřebujete vědět pro zdravý a šťavnatý zahradní obdělek.