देश

आज ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह में दिल्ली के आसमान को रोशन करेंगे 1,000 ड्रोन, दोपहर बाद इन रास्तों पर बंद रहेगा यातायात

नई दिल्ली।

राजधानी दिल्ली में विजय चौक पर आयोजित होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह  में आज पहली बार एक ड्रोन शो के हिस्से के रूप में एक हजार ड्रोन दिल्ली के ऊपर आसमान को चकाचौंध करेंगे, जो इस समारोह का मुख्य आकर्षण होगा। केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को नई दिल्ली के विजय चौक पर होने वाले इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति और सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर रामनाथ कोविंद शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कई गणमान्य व्यक्तियों में शामिल होंगे, जो इस शो के गवाह बनेंगे।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 10 मिनट का यह ड्रोन शो आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में होगा, जिसे इस साल 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में मनाया जा रहा है। इसे केंद्र की 'मेक इन इंडिया' थीम के तहत डिजाइन, निर्मित और कोरियोग्राफ किया गया है। 10 मिनट की अवधि में, स्वदेशी तकनीक के माध्यम से तैयार किए गए लगभग 1,000 ड्रोन, शो के दौरान बजाए गए सिंक्रोनाइज्ड बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ उड़ान भरेंगे।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ड्रोन शो स्टार्टअप 'बोटलैब डायनेमिक्स' द्वारा आयोजित किया गया है और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा समर्थित है। मंत्रालय ने कहा, भारतीय उत्साह के साथ मार्शल संगीत की धुन इस साल समारोह को चार चांद लगा देगी। भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के बैंड द्वारा बजाए गए संगीत के साथ कुल 26 प्रदर्शन दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे।
 

बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

दिल्ली पुलिस ने बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए यातायात के व्यापक प्रबंध किए हैं। बीटिंग रिट्रीट समारोह गणतंत्र दिवस समारोह की औपचारिक समाप्ति का प्रतीक है, जो शनिवार 29 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार, विजय चौक के आस-पास के इलाकों में शनिवार दोपहर दो बजे से रात साढ़े नौ बजे तक यातायात संबंधी प्रतिबंध लागू रहेंगे। विजय चौक यातायात के लिए बंद रहेगा, जबकि सुनहरी मस्जिद गोल चक्कर और कृषि भवन गोल चक्कर के बीच रफी मार्ग पर यातायात की अनुमति नहीं होगी। रायसीना रोड पर कृषि भवन गोल चक्कर से विजय चौक की ओर, दाराशिकोह रोड चौराहे से आगे, कृष्णा मेनन मार्ग गोल चक्कर और सुनहरी मस्जिद गोल चक्कर से विजय चौक की ओर यातायात की अनुमति नहीं होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button