पब्लिसिटी के लिए निगम कर रहा पर्यावरण से खिलवाड़ , 30 साल पुराने पेड़ों पर चलेगी कुल्हाड़ी
भोपाल
पर्यावरण को सहजने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्मार्ट पार्क जाकर रोज पौधे रोप रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भोपाल नगर निगम पेड़ों पर आंख मूंद कर कुल्हाड़ी चला रहा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए टीटी नगर में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई अब तक कोई नहीं भूल पाया है। निगम अब पंचशील नगर स्थित डीजल टैंक के सामने लगे करीब 30 साल पुराने 13 से अधिक विशाल वृक्षों की कटाई की तैयारी कर चुका है। इन पेड़ों की कटाई की तैयारी केवल इसलिए की जा रही ताकि थिंक गैस कंपनी का गेट और बैनर बाहर रोड से दिखाई दे सकें।
थिंक गैस कंपनी द्वारा तैयार किए गए प्लांट डिजाइन पर कई सवाल उठते हैं। कंपनी ने अपनी पब्लिसिटी को ध्यान में रखकर डिजाइन तैयार किया, लेकिन इस डिजाइन को निगम के इंजीनियरों ने बिना मौके पर जाए ओके कर दिया। कंपनी ने परिसर के अंदर लगे 2-3 पेड़ बिना परमिशन के पहले ही काट दिए हैं।
जी हां पंचशील नगर स्थित डीजल टैंक के सामने लगे पेड़ों को कटाने की अब तक परमिशन नहीं हुई है, लेकिन पेड़ों को कटाने की तैयारी जरूर पूरी हो चुकी है। सूत्र बताते हैं कि ऐसे कामों में गार्डन शाखा के अफसर परमिशन बाद में लेते हंै और पहले पेड़ों की कटाई करवा देते हैं।
पंचशील नगर स्थित निगम के डीजल टैंक स्थल पर वाहनों की आवाजाही के लिए दोनों साइट बडे-बड़े गेट लगे हुए हैं। ताकि एक तरफ से वाहन अंदर आ सके और दूसरी तरफ से जा सके। इसके बावजूद थिंक गैस कंपनी के अफसर जान-बूझकर सीएनजी प्लांट के लिए सामने गेट बनने की प्लािनंग की।
डीजल टैंक के सामने लगे पेड़ों को काटा गया तो पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचेगा। इसके पहले स्मार्ट सिटी के नाम पर टीटी नगर क्षेत्र में ऐसी ही सालों पुराने पेड़ों को आंख मुंद कर काट दिया गया। मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए हाल ही में सालों पुराने 27 पेड़ सुभाष नगर फाटक के सामने काटे गए।