बैतूल में टॉवर उपकरण चोर गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार, 25 लाख का सामान जब्त
बैतूल
मध्य प्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली पुलिस ने टावर संचार उपकरण चोरी के एक अंतरराज्यीय गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 25 लाख रुपए मूल्य का सामान जब्त किया। पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने आज शाम पत्रकारों को इस बारे में जानकारी दी।
संदिग्ध हाल में घूमते पाए गए
एसपी ने बताया कि जिले में टेलीकॉम कंपनियो के टावर से संचार उपकरण चोरी के मामले में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) नितेश पटेल एवं कोतवाली प्रभारी अपाला सिंह को जिम्मेदारी दी थी। कोतवाली पुलिस ने शहर से लगे सोनाघाटी रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे मोहम्मद शोएब (19), शादाब खान (25), नवाब (50) एवं मुबीन अहमद (30) सभी निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश के अलावा जिले के बोरदेही निवासी बाबूराव पांसे (43) को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर बताया कि जिले प्रभातपट्टन, बोरदेही, आठनेर, झल्लार एवं भीमपुर क्षेत्र के अलावा होशंगाबाद जिले में डोलारिया तथा महाराष्ट्र प्रदेश के अमरावती जिले के वरुड़ में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
25 लाख है कीमत
एसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से 17 टावर संचार उपकरण जब्त किए हैं। इनकी कीमत करीब 25 लाख रुपए है। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएंगी ताकि अन्य चोरियों का पता चल सके।