जबर्दस्त डील! नॉर्मल लैपटॉप की कीमत में MacBook Air M1, यहां मिल रही ₹23,000 की छूट
नई दिल्ली
एप्पल के M1 चिप के साथ आने वाले मैकबुक एयर (MacBook Air) पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इस पावरफुल लैपटॉप को 23 हजार रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है। 2020 में लॉन्च हुए इस लैपटॉप की भारत में कीमत 92,900 रुपये है। हालांकि एप्पल के आधिकारिक रिसेलर पर मिल रहे ऑफर के बाद यह 69,900 रुपये में आपका हो जाएगा। इस डिस्काउंट ऑफर में कैशबैक, एक्सचेंज ऑफर, और एक्सचेंज बोनस शामिल है।
क्या है MacBook Air M1 पर पूरा ऑफर
मैकबुक एयर एम1 पर ICICI बैंक, कोटक बैंक और SBI बैंक के ग्राहक 6,000 रुपये के फ्लैट कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। कैशबैक के बाद इसकी कीमत 86,900 रुपये हो जाती है। इसके अलावा, Apple अधिकृत रिसेलर ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर भी दे रहे हैं। मैकबुक एयर खरीदते समय आप अपने पुराने लैपटॉप के बदले 12,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकेंगे। हालांकि यह पुराना लैपटॉप अच्छी स्थिति में होना चाहिए। एक्सचेंज करने पर आपको 5,000 रुपये का बोनस अलग से मिलेगा। इस तरह मैकबुक एयर एम1 की प्रभावी कीमत 69,900 रुपये हो जाएगी।
MacBook Air की स्पेसिफिकेशंस
मैकबुक एयर लैपटॉप में 8-कोर सीपीयू, 7-कोर जीपीयू और 16-कोर न्यूरल इंजन के साथ ऐप्पल एम1 चिप दिया गया है। लैपटॉप 256GB SSD स्टोरेज और 8GB RAM के साथ आता है। इसमें आईपीएस तकनीक के साथ 13.3 इंच का एलईडी-बैकलिट डिस्प्ले मिलता है, जो 1560×1600 पिक्सल स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन सपोर्ट करता है। लैपटॉप की सबसे बड़ी खासियत इसका बैटरी बैकअप है।