पिता ने बदमाशों को बुलवाकर अपने ही बेटे को मरवा दी गोली
सहरसा
बिहार के सहरसा में एक कलयुगी पिता ने अवैध सम्बन्धों का विरोध करने पर अपने ही बेटे को जान से मार डालने की साजिश रच दी। पिता ने बदमाशों को बुलवाकर बेटे को गोली मरवा दी। गंभीर रूप से घायल बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सहरसा के बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के एक गांव की है। आरोप है कि गांव के विमल पासवान के अवैध सम्बन्ध एक महिला से थे। उसके बेटे इसका अक्सर विरोध करते थे। बेटों ने पिता को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन पिता ने अपनी हरकतों में बदलाव की बजाए बेटों पर भी गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया। उसने गांव के कुछ बदमाशों को बुलाकर एक बेटे राजू पासवान को गोली मरवा दी। इस घटना में उसका बेटा बुरी तरह घायल हो गया। उधर, पुलिस का कहना है कि पारिवारिक विवाद में हुई इस घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।