भोपालमध्य प्रदेश
शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति करने वाला क्रांतिकारी बजट-राज्य मंत्री परमार
भोपाल
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति करने वाला क्रांतिकारी बजट है। इसमें मध्यप्रदेश को भी कई सुविधाएँ और अवसर मिलेंगे। इसका सीधा लाभ मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों और उनके अभिभावक को मिलेगा। परमार ने आमजन के जीवन में बदलाव लाने वाले अभूतपूर्व बजट के लिए प्रधानमंत्री और केन्द्रीय वित्त मंत्री को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है।