देश में COVID केसों में 3.4 फीसदी गिरावट, रिकॉर्ड 1,733 लोगों की मौत
नई दिल्ली
भारत में कोरोना के नए मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. देश में पिछले 24 घंटों में नए COVID-19 केसों में 3.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को पिछले 24 घंटों में देश में कोविड के 1,61,386 मामले सामने आए और इस दौरान 1733 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी, इसमें केरल के बैकलॉग डेथ के 1063 मामले शामिल हैं..पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस अवधि में 57,42,659 वैक्सीन डोज दी गई, अब तक कुछ 1,67,29,42,707 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.
देश में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 16,21,603 है और एक्टिव केसों की दर 3.90% और रिकवरी रेट 94.91% है. बीते 24 घंटों में 2,81,109 मरीज कोरोना से रिकवर हुए और इसके साथ ही कुल रिकवर लोगों की संख्या 3,95,11,307 है. डेली पॉजिटिविटी रेट 9.26% है. अब तक कुल 73.24 करोड़ केस दर्ज किए गए जबकि पिछले 24 घंटों में 17,42,793 टेस्ट हुए.
बता दें कि देश में मंगलवार को कोरोना के 1,67,059 नए मामले दर्ज किए गए थे और कोरोना के मामलों में करीब 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1,192 मौतें (Corona Death) दर्ज की गई थीं. हालांकि मौतों के आंकड़े में केरल में हुई 638 मौतों का बैकलॉग भी जोड़ा गया था.
देश में जैसे-जैसे कोरोना के केस घट रहे हैं, वैसे-वैसे नियमों में ढील दी जा रही है। जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए यह अच्छे कदम हो सकते हैं, लेकिन क्या इसका मतलब यह है कि पूरे देश में पूरी तरह छूट दे दी जाए? सबकुछ पहले की तरह सामान्य चलने लगे? दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसका जवाब दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने राष्ट्रों से आग्रह किया कि वे प्रतिबंधों में ढील देने में जल्दबाजी न करें, क्योंकि कई देश ऐसे हैं जहां कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट की लहर का पीक आना शेष है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा, 'वायरस के खिलाफ जीत की घोषणा करना जल्दबाजी होगी। COVID की भविष्य की चुनौतियों के बारे में अलर्ट करते हुए उन्होंने कहा, यह वायरस खतरनाक है। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी वर्तमान में ओमिक्रॉन उप-वंश BA.2 सहित उभरते हुए रूपों पर नज़र रख रही है।
देश में कोविड के मामले घटे, मौतें बढ़ीं
देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है, लेकिन मौतें बढ़ रही हैं। हालांकि, मौतों में वृद्धि की वजह केरल सरकार द्वारा पहले हुई मौतों को नए आंकड़ों के साथ जारी करना है। सक्रिय मामलों में भी गिरावट आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 1,67,059 नए मामले मिले हैं और 1,192 मौतें हुई हैं। इनमें केरल से सबसे ज्यादा 42,154 मामले और 729 मौतें शामिल हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4.14 करोड़ हो गया है, जबकि अब तक 4.96 लाख लोगों की जान भी जा चुकी है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3241 नए केस
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 3241 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,29,104 हो गई है. 148 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 5452 लोगों ने घरों में पृथकवास पूरा किया. राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस के 16 मरीजों की मौत हुई है.
10 हफ्ते में ओमिक्रॉन के 9 करोड़ से अधिक नए केस
Omicron: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचो) के महानिदेशक ने मंगलवार को कहा कि 10 सप्ताह पहले कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप सामने आने के बाद से अब तक संक्रमण के नौ करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जो कि वर्ष 2020 में सामने आए कुल मामलों से ज्यादा है.