मप्र के सीएम शिवराज उत्तर प्रदेश में ओबीसी कार्ड को देंगे धार, चुनावी अभियान में होंगे शामिल
भोपाल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सिंह चौहान 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चुनावी अभियान में शामिल होंगे। जातिगत समीकरणों में उलझी उत्तर प्रदेश की सियासत को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भाजपा को काफी उम्मीदें हैं। इस दौरान चौहान न केवल केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां बताएंगे बल्कि मध्य प्रदेश में महिलाएं, बालिका, किसान, गरीब, युवा सहित विभिन्न वर्गों की कल्याणकारी योजनाएं विस्तार से रखेंगे। इसके साथ ही कानून-व्यवस्था के लिए कड़े फैसलों का भी जिक्र करेंगे। शिवराज सिंह चौहान ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) का चेहरा है, जो उत्तर प्रदेश में जाति समीकरणों के बीच बड़ी राहत पहुंचा सकते हैं। उत्तर प्रदेश में विधानसभा सीटों को संतुलित करना एक चुनौती साबित हो रही है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने गैर-यादव ओबीसी का एक नया वर्ग बनाया है, इसी तरी दलितों में से गैर-जाटव दलितों का एक नया वर्ग बनाया गया है। योगी सरकार ने इन नए तबकों को सत्ता से लेकर संगठन तक की भागीदारी दी, लेकिन अलग-अलग इलाकों की विधानसभा सीटों को संतुलित करना चुनौती साबित हो रही है. ऐसे में पार्टी अन्य राज्यों से बुलाकर शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य ओबीसी चेहरों को अभियान से जोड़ना चाहती है।
विभिन्न योजनाओं को चलाकर चर्चा में रहे शिवराज
चार बार मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान महिलाओं, किसानों, गरीबों और युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों के लिए विभिन्न योजनाएं लाकर अपने पहले कार्यकाल से ही चर्चा में हैं। इनमें कई योजनाएं तो तो ऐसी है जो अन्य राज्यों में भी लागू की गई हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा के अभियानों में इन योजनाओं का जिक्र करेंगे इसके साथ ही मोदी सरकार की योजनाओं से देश में हो रहे बदलाव का खाका भी पेश करेंगे। भाजपा को आशा है कि एक पड़ोसी राज्य होने के नाते, चौहान का उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण प्रभाव होगा।